आईजीएनपी की सिंचाई की प्रमुख समस्याओ को लेकर शिष्टमंडल मिला संभागीय आयुक्त से

in #satpal24122 years ago

आईजीएनपी की सिंचाई की प्रमुख समस्याओ को लेकर शिष्टमंडल मिला संभागीय आयुक्त से
रावलामंडी आईजीएनपी की सिंचाई की प्रमुख समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल संभागीय आयुक्त से मिला, प्रथम मांग हरिके बैराज से मिल रहे 11145 क्यूसेक पानी में से भाखड़ा का 1200 क्यूसेक व 300 क्यूसेक लोसेज जल निकालने के बाद 496 आईडी पर 9645 क्यूसेक जल की पहुंच निश्चित करवाने हेतू रेग्यूलेशन एवं सिंचाई के अधिशासी अभियंताओं की निरीक्षण कमेटी बनायी जाकर जांच हो ,कि 1500क्यूसेक पानी का मिलान क्यों नहीं हो रहा,दूसरी मांग हरिके से 496तक राजस्थान फिडर (आर एफ) अधिशासी अभियंता की नियुक्ति के लिए मुख्य अभियंता अमर जीत सिंह मेहरड़ा को रिक्त पद एक्स ई एन एवं 55आर डी पर गेज रिडर को लगाने हेतू फोन द्वारा आदेशित किया व 1000क्यूसैक पानी और बढ़ाने के लिए के लिए पूर्व में चिठ्ठी लिखी होने का बताया , तत्पश्चात रेग्यूलेशन के अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप रूस्तगी जी से मिलकर चर्चा की ,प्रतिनिधि मंडल में हनुमान कड़वासरा किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष, भारतीय किसान संघ के प्रान्तीय सिंचाई प्रमुख प्रेम देहड़ू,जल वितरण समिति अध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा एम एल डी ,जल उपयोक्ता संगम अध्यक्ष अमरजीत गीला सात के एन डी,शिव गऊशाला पूर्व अध्यक्ष नाथूसिंह जी राठौड़ पी एस डी, भारतीय किसान संघ जिला युवा प्रमुख जसकरणसिहं चहल,शामिल रहेIMG-20220607-WA0096.jpgIMG-20220607-WA0095.jpg

Sort:  

Nice kavrej

Nice kavrej