सतना जिला आबकारी अधिकारी की अनदेखी से शिवराज सरकार पर उठ रहे सवाल

in #satna2 years ago

illegal_liquir-16482002984x3.jpg
मैहर:- शराब दुकान ठेकेदार अपने कारनामों को लेकर हमेशा चर्चित रहते हैं एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर सभी बड़े अधिकारी शराब के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की बात कहते हैं लेकिन जमीनी स्तर पर उनकी बातों को उनके ही विभाग के कर्मचारी अनदेखा कर रहे हैं शराब के अवैध व्यापार पर रोक लगाने की बात कही जाती है उसके बाद भी आबकारी विभाग शराब दुकान ठेकेदार के इशारों पर नचनिया की तरह नाचता है इन बातों को अगर प्रमाणित करना हो तो किसी बड़ी जांच एजेंसी से जांच करवा कर आसानी से साक्ष्य जुटाए जा सकते है किस कदर शराब के अवैध व्यापार में ईमानदारी का चोला ओढ़े विभागीय अधिकारी संलिप्त है,बात मैहर की जाए तो प्रशासन की शह पर बिहार के लोग मैहर के ग्रामीण ईलाको में शराब की अवैध पैकारी करते है जिन्हे आसानी से ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण बनकर देखा जा सकता है सीधा कहा जा सकता है मैहर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है ताकि भाजपा सरकार को लेकर जनता अक्रोषित रहे और आने वाले समय में भाजपा को मुंह तोड़ जवाब दे, शिवराज सरकार के लिए बने इस षड्यंत्र पर मैहर के भाजपा नेता अनदेखी कर रहे है|