अमरपाटन सीएमओ का फरमान निकला हवा हवाई, आयुष्मान कार्ड बनवाने आई महिला ने सुनाई अपनी पीड़ा

in #satna2 years ago

IMG-20220531-WA0001.jpgसतना जिले के समस्त विकासखंड में इन दिनों आयुष्मान कार्ड कैंप लगाकर बनाने का कार्य किया जा रहा है। नगर परिषद अमरपाटन प्रभु शंकर खरे द्वारा मियादी करवाने के बाद आयुष्मान कार्ड बनवाने लोगों की जमकर भीड़ लगने लगी। लेकिन शासकीय कन्या विद्यालय अमरपाटन में कार्ड बनाने वाले कियोस्क संचालक अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे। हद तब हो गई जब एक महिला अपने 3 नन्हे बच्चों को लेकर आयुष्मान कार्ड बनवाने सुबह 9 बजे आई और दोपहर 1 बजे तक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले संचालक का पता नहीं चला। छोटे-छोटे बच्चे भी भूखे प्यासे संचालक का इंतजार करते रहे। जबकि वहां के लोगों द्वारा बताया गया कि 12 बजे के आसपास कोई व्यक्ति सीएमओ से कॉल पर बात की थी उन्होंने बताया था कि कुछ देर पर आ रहे हैं लेकिन कोई नहीं आया। आखिर इस तरह से धांधलेबाजी कौन कर रहा है। अब इसका जवाब अमरपाटन नगर परिषद अधिकारी प्रभुशंकर खरे ही दे सकते हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व ही इसी कियोस्क संचालक के द्वारा पैसा लेकर कार्ड बनाने की खबर भी चलाई गई थी।