नंदबाबा के यहां मनाया नंदोत्सव गोवर्धन लीला सुन मग्न हुए श्रोता

in #sasni2 years ago

सासनी। गांव रुदायन में चल रही तीसरे दिन की भागवत कथा में श्री रामचौक में श्री राधागोपाल समिति के बैनरतले मलूकपीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज की पवित्र वाणी द्वारा सुनाए जा रहे भगवान श्रीमद्भागवत कथा प्रवचन ज्ञान के दौरान भगवान श्रीकृष्ण के जन्म के बाद गोकुल में मनाए गये नंदोत्सव भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला, माखन चोर लीला, गोवर्धन पर्वत लीला का रोचक वर्णन किया, जिसे सुन श्रोता झूम उठे।
रविवार को कथा व्यास राजेन्द्र दास महाराज ने अपनी मधुर रसमई वाणी से कथा अमृतपान कराते हुए बताया कि शरीर की सफाई से ज्यादा हदय की सफाई जरूरी है क्योंकि जो अपमान का घूंट पीकर भी अपमान करने वाले का सम्मान करना जानता है वास्वत में वह ही इंसान है। उन्होंने कहा कि भगवान शंकर ने विष का धारण किया और अमृत देवताओं के लिए दे दिया। विष धारण करने के बाद ही उन्हे देवों के देव महादेव की ख्याति मिली। उन्होंने कहा कि त्याग करने वाला मनुष्य महान होता है, इसलिए प्रत्येक मनुष्य को चाहिए कि उसके पास जो है उसमें संतुष्ट रहकर अपना जीवन सुखमय बनाए। कथा के दौरान उन्होंने नंदोत्सव एवं भगवान श्रीकृष्ण बाल लीलाओ, माखन चोर लीलां का रोचक ढंग से वर्णन किया जिसे सुन श्रोताओं के नेत्रों में खुशी के आंसू झलक आए। वहीं भगवान श्रीकृष्ण के जय उद्घोष से पंडाल गूंज उठा। श्रद्धालु भक्तों ने बधाई गीत गाकर कृष्ण जन्म की बधाई दी। नंद के आनंद भयों जय कन्हैया लाल की, कन्हैया झूले पालना नेक होले झोका दीजो सहित अन्य भजनों पर भक्त झूमते नजर आए। कथा व्यास ने गोवर्धन लीला का जैसे ही वर्णन शुरू किया वैसे ही संयोग से इंद्रदेव ने वर्षा का माहौल बना दिया। जिससे कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे लोगों ने चैन की सांस ली। है। कथा श्रवण के दौरान राजा परीक्षित बने अमरीश कुमार तथा उनकी पत्नी के साथ आचार्य खगेन्द्र शास्त्री, मनोज शास्त्री, केशवदास महाराज, प्रहलाद दास महाराज, महन्त राम अवतार दास महाराज खाक चौक वृंदावन, महन्त रामप्रवेश दास महाराज बाराह घाट वृंदावन, रसिक शिरोमणि रसिक माधव दास महाराज वृंदावन, करुणानिधान भवन अयोध्या के महन्त रामजी दास महाराज, अग्रपीठाधीश्वर डॉ. राघवाचार्य वेदांती महाराज रेवासा धाम, हनुमद्धाम शुक्र तीर्थ के केशवानंद सरस्वती महाराज, महन्त किशोर दास देवजू महाराज गौरीलाल कुंज वृंदावन, दिनेश उपाध्याय, मुकेश शर्मा, प्रदीप कुमार गुप्ता सासनी वाले, हरीशंकर, चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, विपुल लुहाडिया आदि भक्त मौजूद थे।IMG-20220613-WA0006.jpg