डीएम ने किया गांव छौंडा में खेल मैदान का निरीक्षण

in #sasni2 years ago

सासनी- डीएम रमेश रंजन ने गांव छौंडा में मनरेगा के अंतर्गत बने खेल मैदान का बारीकी से निरीक्षण किया। जिसमें पाई गई खामियों को लेकर नारजगी जताई तथा उसे दूर करने हेतु संबधित अफसरों को निर्देश दिए।
सरकार द्वारा खेलों को विकसित करने के लिए गांव-गांव खेल मैदानों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसके तहत गांव छौंडा गडउआ में मनरेगा के अंतर्गत निर्मित खेल के मैदान का निरीक्षण किया। जिसमें पाई गई ऊंची मिट्टी को समतल करने तथा अधिक से अधिक पौधारोपण एवं घासरोपणके लिए संबधित अफसरों को निर्देशित किया। वहीं डीएम ने खेल मैदान में पानी की व्यवस्था पर भी नजर डाली और हर वक्त पानी की मौजूदगी रहने के लिए निर्देश दिए। डीएम ने मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

वहीं सासनी के ग्राम पंचायत सुसायत कला में वन विभाग द्वारा कराए जाने वाले कार्यों का निरीक्षण कर जिलाधिकारी रमेश रंजन ने वृहद मात्रा में फलदार पौध रोपित करने, जंगली जानवरों हेतु पीने के पानी की व्यवस्था तथा मानक के अनुरुप फैंसिंग कराने के निर्देश दिए।IMG-20220512-WA0019.jpgIMG-20220512-WA0018.jpg