मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की

in #sasni2 years ago

IMG-20220706-WA0027.jpg
लखनऊ:- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर कानून व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रमुख रूप से मुख्य सचिव, डीजीपी और एडीजी एलओ, अपर मुख्य सचिव गृह और सभी जिलों के डीएम, एसएसपी, एसपी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में सीएम योगी ने कहा बकरीद पर कुर्बानी के लिए स्थान को पहले से चिन्हित करें। किसी भी विवादित जगह पर कुर्बानी नही होनी चाहिए।प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नही होनी चाहिए। कावड़ यात्रा आस्था के उत्साह का आयोजन है परंपरागत रूप से नृत्य गीत संगीत इसका हिस्सा रहे हैं ऐसे में श्रद्धालुओं का उत्पीड़न ना किया जाए यह सुनिश्चित करें कि डीजे गीत संगीत की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप हो और इसमें केवल धार्मिक गीत ही बजाया जाय। धार्मिक यात्राओं जुलूस में अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं होना चाहिए ऐसी कोई घटना ना हो जिससे दूसरे धर्म के लोगों की भावनाएं आहत हो इसका भी अधिकारी अपने जनपदों में ध्यान रखें।
प्रावदा संवाददाता।