मंत्री व विधायक ने किया विकास कार्य का भूमि पूजन

in #sanver2 years ago

मंत्री व विधायक ने किया 1 करोड़ 80 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
इन्दौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में शहर में किये जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में आज मंत्री तुलसीराम सिलावट, विधायक रमेश मेन्दोला द्वारा झोन क्रमांक 17 वार्ड 19 अंतर्गत कुमेडी गांव में शासकीय विद्यालय के सामने पुलिया तक एवं आंतरिक गलियों में सीमेंट कांक्रीट सडक निर्माण का रूपये 1 करोड 80 लाख की लागत से भूमिपूजन किया गया।
जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, पार्षद संध्या राधाकिशन जायसवाल, पूर्व पार्षद दिलीप मिश्रा, रमेश चौहान, लक्की अवस्थी, हरिशंकर पटेल, चेतन चौहान, राजूसिंग चौहान, मंडल अध्यक्ष-पदाधिकारी व बडी संख्या में क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
जनकार्य प्रभारी राठौर ने बताया कि झोन क्रमांक 17 वार्ड 19 अंतर्गत रूपये 1 करोड 80 लाख की लागत से कुमेडी गांव में शासकीय विद्यालय के सामने पुलिया तक एवं आंतरिक गलियों में 1100 मीटर लंबाई व 7 मीटर चौडाई की सीमेंट कांक्रीट सडक निर्माण कार्य होने से कुमेडी, भांग्या, भानगढ, कालिन्दी गोल्ड, प्रिमियम पार्क आस-पास के कालोनियों हेतु यातायात सुगम होगा तथा उक्त क्षेत्र में निवासरत 10 हजार से अधिक रहवासियों को भी यातायात के लिये बेहतर मार्ग प्राप्त होगा।