गुरु नानक जयंती पर गहराई राजनीति

in #sanver2 years ago

नानक जयंती के अवसर पर इंदौर खालसा स्टेडियम में हुए प्रकाश पर्व आयोजन को लेकर अब राजनीतिक शुरू हो गई है दरअसल कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खालसा स्टेडियम में बुलाने को लेकर प्रसिद्ध कीर्तनकार मनप्रीत कानपुरीया ने इसका विरोध किया था जिस पर आज सिख समाज के अनुयायी द्वारा खालसा स्टेडियम की पवित्र धरती को दूध से अभिषेक किया
साथ ही अमृतसर का पवित्र जल से अभिषेक किया गया दरअसल 1984 के दंगों मैं शामिल कमलनाथ को लेकर सिख समाज में पहले ही रोष व्याप्त है और वही खालसा में हुए गुरु नानक जन्मदिवस पर प्रकाश पर्व पर कमलनाथ के आना आग में घी डालने जैसा काम कर गया वही मंगलवार को इसको लेकर सिख समुदाय के अनुयाई द्वारा कमलनाथ का बैनर पोस्टर लगाकर नेवर फॉरगेट 1984 का बैनर लगाकर कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के फांसी देने के नारे लगाए सिख समाज के अनुयाई का कहना है कि कुछ लोगों के चलते हमारे धार्मिक कीर्तनकार मनप्रीत कानपुर या अब इंदौर नहीं आने की बात कह गए थे
जिस पर उन्होंने चैनल के माध्यम से अपील की है कि 2 लोगों के इस कृत्य को पूरे इंदौर के सिख समाज को जोड़ कर ना देखें उन्होंने कहा कि यह आयोजन नहीं हमारा दुख है कल कमलनाथ के केयर सिक्कों की संस्था खालसा स्टेडियम में पड़े थे और यहां उनका स्वागत किया गया महासचिव जसबीर सिंह गांधी राजा और साथ ही दानवीर सिंह छाबड़ा प्रभारी अध्यक्ष ने जो यहां पर कृत्य किया है उससे समाज में रोष व्याप्त हो गया है युवा और बुजुर्गों से लेकर कई घरों में भोजन तक नहीं बना है इतना रोज है कि इंदौर के शहर के सिख समाज जेल के सलाखों में देखना चाहते थे जिसके चलते कई पीढ़ियां कब गई उसे सजा को लेकर आज जिसके लिए दुनिया में गुरुद्वारों में आस्था चलती है 1984 के दिन की घटना की तारीख पर घरो में खाना नहीं बनता आज उस व्यक्ति का कल पौने घंटा सम्मान किया गया। कल यहां पर कमलनाथ का बढ़ चढ़कर स्वागत किया गया ओर धार्मिक मंच को राजनीतिक मंच बनाकर कांग्रेस के तारीफों के फूलबांधे गए,,जसबीर सिंह गांधी राजा व दानवीर सिंह छाबड़ा प्रभारी अध्यक्ष ने उसको घेरते हुए ग्रंथि कीर्तनकारी का मन बेचैन हो गया उन्होंने भरे मन से मंच से कहा कि इंदौर भरे मन से शर्मिंदा हुआ है। उन्होंने कहा कि 1984 के दंगों के समय काम करने वाला कमलनाथ जैसे व्यक्ति का इस मंच से स्वागत करना गलत है वही जिस व्यक्ति को सजा दिलाने के लिए भारत ही नहीं बल्कि विदेशों के गुरुद्वारा में भी हरदा से होती है और आज ऐसे व्यक्ति का सम्मान गुरु नानक पर्व के प्रकाश पर्व पर मंच पर बुलाना कहीं ना कहीं ग्रंथि कीर्तन कारी मनप्रीत सिंह कानपुर या को गलत लगा और उन्होंने अब इंदौर में वापस कभी नहीं आने की भरे मंच से बात कही थी।