मध्यान भोजन और साझा चुल्हा का गेहूं चावल बेचते समूह का व्यक्ति धराया

in #sanver2 years ago

Screenshot_20221115_211311.jpg

पांच क्विंटल 20 किलो गेहूं और पांच क्विंटल 70 किलो चावल हुए बरामद

सांवेर के ग्राम पंचायत रिंगनोदिया का मामला

खाद्यय निरीक्षक सौरव यादव ने की कार्रवाई

संतोष व्यास (सांवेर)

आंगनबाड़ियों में मध्यान्ह भोजन और साझा चुल्हा का बच्चों के भोजन के लिए आने वाले अनाज को हेराफेरी कर बेचने की फिराक में घूमते एक युवक को ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्यय निरीक्षक सौरभ यादव ने आम्बेका स्व सहायता समूह के संचालन के खिलाफ सांवेर थाने पर एफ आर दर्ज कराई गई है बताया जाता है कि सरपंच प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा, रिंगनोदिया की घटना में अनाज से भरे लोडिंग वाहन सहित आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।
मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान जहा शासकीय स्कूलों और आंगनवाड़ी में बच्चों की अच्छी परवरिश और शिक्षा दीक्षा के लिए तमाम तरह की योजना चला रहे हैं, तो वही कई लोग सरकार को चूना लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। जहा इसी कड़ी में सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम रिंगनोदिया में शासकीय अनाज की हेराफेरी करने का एक मामला मंगलवार सुबह सामने आया है। ग्राम पंचायत रिंगनोदिया की सरपंच सावित्री विक्रम सिंह के प्रतिनिधि संजय कुमावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें लंबे समय से गांव में बच्चों के मध्यान भोजन व आंगनवाड़ी के बच्चों के लिए आने वाले अनाज में गबन करने की शिकायत मिल रही थी, जहां मंगलवार सुबह शिकायत के बाद सरपंच प्रतिनिधि और गांव के कुछ लोगों ने रिंगनोदिया के रहने वाले विष्णु नामक व्यक्ति को आज पकड़ा है, जानकारी के मुताबिक विष्णु की पत्नी आंगनबाड़ियों में बच्चों के लिए खाना बनाती है, लिहाजा बच्चों के लिए आने वाला गेहूं , चावल, दाल दलहन उन्हीं के घर उतरता है। संजय कुमावत ने बताया कि विष्णु आज अल सुबह आरोपी विष्णु , चोरी चुपके हर बार की तरह लोडिंग वाहन में सरकारी गेहूं चावल बेचने के लिए रिंगनोदिया गांव से निकला जहा कुछ ग्रामीणों के साथ उन्होंने गाड़ी का पीछा किया , तो पाया कि सांवेर में एक अनाज व्यापारी को वह इस सरकारी अनाज का सौदा कर रहा था। मौका देखते ही सरपंच प्रतिनिधि संजय कुमावत और ग्रामीणों ने विष्णु को तुरंत दबोच लिया और उसे सांवेर थाने सरकारी अनाज सहित ले जाया गया, आरोपी विष्णु इस दौरान सभी को दलील देने लगा कि वह सरकारी अनाज को बेचकर अच्छा अनाज आज लेता है और बच्चों को अच्छा भोजन देने के लिए वह अनाज भेजता है। आरोपी विष्णु रिंगनोदिया गांव से सांवेर खपाने के लिए पहुंचा था, जो खाद्यय निरीक्षक के हत्थे चढ़ गया जहां पांच क्विंटल 20 किलो गेहूं और 7 किवंटल 50 किलो चावल के साथ ही बोलेरो गाड़ी जप्त की मामले में फिलहाल सांवेर पुलिस की जांच जारी है।Screenshot_20221115_211338.jpg