दीपावली के बाद भाई दूज पर व्यापारियों में हर्ष

in #sanver2 years ago

दीपावली के बाद परंपराओं के अनुसार भाई दूज पर इंदौर का कपड़ा बाजार खुला जहां व्यापारियों में इस बार दिवाली के व्यापार को लेकर काफी हर्ष दिखा व्यापारी एसोसिएशन के लोगों ने बताया कि यह दीवाली व्यापारियों के लिए काफी अच्छी रही है। कही कही परेशानियां भी आई
शुभ मुहूर्त में अपने प्रतिष्ठान खोलने के बाद व्यापारियों को ग्राहकों का इंतजार रहा तो, वही दीपावली त्यौहार तक होने वाली ग्राहकी को लेकर कपड़ा बाजार के व्यापारियों में खुशी का माहौल दिखा। वही एमजी रोड व्यापारी एसोसिएशन के व्यापारी ने कहा की फुटपाथ पर दुकान लगाने वालों के कारण उनका व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। किशनपुरा राजवाड़ा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष विजेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि दिवाली के ठीक पहले मेयर पुष्यमित्र भार्गव के एक आदेश के बाद व्यापारियों की स्थाई दुकान के सामने बड़ी संख्या में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले बैठ गए, जिसके कारण स्थाई दुकानदारों का व्यापार काफी प्रभावित हुआ है। वही श्रीमंत महाराजा तुकोजी राव क्लॉथ मार्केट के मीडिया प्रभारी अरुण बाकलीवाल के मुताबिक दिवाली तक कपड़ा व्यापारियों का व्यापार काफी अच्छा रहा जहां ग्राहकों की काफी भीड़ बाजार में देखी गई और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में करोड़ों का कपड़ा बिका