कुक्षी टीआई के विरुद्ध पत्रकारों ने की शिकायत

in #sanver2 years ago

धार जिले के कुक्षी में - थाना प्रभारी कुक्षी ब्रजेश मालवीय द्वारा स्थानीय वंदे भारत न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर सिराजुद्दीन मंसूरी के साथ अभद्र व्यवहार किए जाने पर नगर कुक्षी के सभी प्रिंट मीडिया- इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम कुक्षी के माध्यम से ग्रहमंत्री को एक हस्ताक्षयुक्त ज्ञापन विजय स्तम्भ चौराहे पर नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या को दिया गया, जिसमें ब्रजेश मालवीय पर एफ आई आर दर्ज कर उसके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की गई 26 सितंबर की साँय झिकडीबयडी की एक आदिवासी पीड़ित महिला के विषय में बाइट लेने पहुंचे थे जहा थाना कुक्षी के टी आय कक्ष में बृजेश मालवीय द्वारा सिराजुद्दीन मंसूरी के साथ अभद्रता की गई । मालवीय द्वारा मंसूरी के अंदर जाने पर बोला गया कि- थाना परिसर के बाहर किससे पूछकर वीडियो ली गई । न्यूज़ चैनल का परिचय- पत्र कहां है । हमारे पास 11 धाराएं है, किसी में भी लपेट देंगे । मालवीय द्वारा चिल्लाकर मंसूरी को बाहर निकलने का बोला गया इस प्रकार एक जिम्मेदार पद पर बैठे किसी अधिकारी द्वारा मीडियाकर्मियों के साथ किया गया ऐसा व्यवहार दुर्भाग्यपूर्ण है । बृजेश मालवीय मनावर टीआई रहते भी खासा विवादो में रहे है । ज्ञापन में उल्लेखित किया गया कि शीघ्र बृजेश मालवीय पर दंडात्मक कार्यवाही नहीं किए जाने पर पुलिस थाना कुक्षी की सभी सत्य घटनाओं का प्रतिदिन हूबहू खबरों का प्रसारण- प्रकाशन किया जाएगा ।
एसडीएम कुक्षी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या द्वारा ज्ञापन दिया गया । घटना की खबर लगते ही नगर के सभी पत्रकार इकट्ठा हो गए व घटना के प्रति कड़ा आक्रोश व्यक्त किया गया । ज्ञापन देते समय सभी इलेक्ट्रानिक मीडिया और प्रिंट मीडिया के पत्रकार साथी मौजूद रहे