इंदौर में धार्मिक आयोजन

in #sanver2 years ago

इंदौर के सतलोक आश्रम में
तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय विशाल आध्यात्मिक सत्संग, विशाल खुला भंडारा, गरीबदास जी महाराज की अमरवाणी के अखंड पाठ का आयोजन किया गया है दिव्य धर्म यज्ञ दिवस महोत्सव में शामिल होने लाखो भक्त सतलोक आश्रम पहुँचे है संत रामपाल महाराज के अनुयायियों द्वारा समस्त धर्मप्रेमी जनता से इस महाविशाल समागम में पधारने के लिए निवेदन किया जा रहा है सन्त रामपाल महाराज के अनुयायी विष्णु दास ने बताया कि आज से 509 वर्ष पूर्व शेखतकी पीर ने कबीर साहेब को नीचा दिखाने के लिए 3 दिन के भंडारे की झूठी चिट्ठी कबीर साहेब के नाम से सभी के पास भिजवाई थी कि कबीर जी 3 दिन का भंडारा करेंगे सभी आना और भोजन के बाद एक मोहर,एक दोहर भी देंगे। कबीर साहेब ने उत्तरप्रदेश के काशी शहर में सतलोक से 09 लाख बेलों पर पका पकाया भोजन लाकर 3 दिन तक 18 लाख लोगो को भंडारा भी करा दिया था और कबीर साहेब की पूरे विश्व में महिमा हुई इसी की याद में संत रामपाल महाराज के सानिध्य में इस महाविशाल भंडारे का आयोजन किया गया है उन्होंने सभी से इस पाप नाशक भंडारे में शामिल सोकर प्रसादी ग्रहण करने की अपील की है आयोजन में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया है साथ हीं निशुल्क नामदीक्षा की व्यवस्था भी की गई है