खेत में भैंस जाने को लेकर बेटे से विवाद, मां का मिला शव, परिजनों ने किया हंगामा

रात करीब आठ बजे हरिराम की 75 वर्षीय पत्नी नरमा देवी खेत की ओर गई थी। उसी दौरान गेहूं लेकर उनके बेटे अनिल घर आ गए थे। अनिल जब दोबारा खेत में गए तो उनकी मां गिरी संतकबीरनगर कोतवाली क्षेत्र के बिसरापार में सोमवार को खेत में भैंस जाने को लेकर बेटे का विवाद हुआ। देर शाम खेत में मां की लाश मिली। परिजन वृद्धा को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने देखते ही वृद्धा को मृत घोषित कर दिया। पीड़ित बेटे का आरोप है कि गांव के युवक की पिटाई से मां की मौत हुई। पीड़ित परिजनों ने कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। सूचना पर एएसपी अस्पताल पहुंच गए और घटना के बारे में जानकारी जुटाई।तामेश्वरनाथ चौकी इंचार्ज हरेंद्र पाठक ने बताया कि बिसरापार गांव निवासी हरिराम के खेत में गेहूं की मड़ाई हो रही थी। उनके बेटे अनिल मड़ाई करवा रहे थे। उसी बीच गांव का ही एक युवक भैंस लेकर पहुंच गया। भैंस उनके गेहूं के खेत में चली गई। उसी बात को लेकर अनिल और गांव के युवक के बीच विवाद हो गया। बाद में मामला शांत हुआ। रात करीब आठ बजे हरिराम की 75 वर्षीय पत्नी नरमा देवी खेत की ओर गई थी। उसी दौरान गेहूं लेकर उनके बेटे अनिल घर आ गए थे। अनिल जब दोबारा खेत में गए तो उनकी मां गिरी मिली। सूचना पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोग आनन- फानन में वृद्धा को जिला अस्पताल ले गए, जहां देखते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वृद्धा की मौत की खबर सुनते ही परिजन आक्रोशित हो गए और शोर -शराबा मचाने लगे। पीड़ित बेटे अनिल का आरोप है कि खेत में भैंस जाने को लेकर जिस युवक से उसका विवाद हुआ था, उसी युवक ने उसकी मां की पिटाई करके मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंचे एएसपी संतोष कुमार सिंह ने पीड़ित परिजनों से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद लोग शांत हो गए। कोतवाल सर्वेश राय ने बताया कि पीड़ित परिजन खेत में भैंस जाने को लेकर हुए विवाद में युवक पर वृद्धा की पिटाई करके मार डालने का आरोप लगा रहे है। पोस्टमार्टम से मौत का कारण स्पष्ट होगा। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
IMG_20230411_110507.jpg