घाघरा के किनारे फिर धधकने लगीं शराब की भट्ठियां

धनघटा। कच्ची शराब के धंधे पर पर रोक लगाने के लिए डीएम-एसपी की पहल पर अभियान चला था। करीब 15 दिनों तक चले अभियान के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम काफी मात्रा में लहन नष्ट किया था। इधर फिर घाघरा नदी के किनारे कच्ची शराब बनाने की भट्ठियां धधकने लगी हैं। इसका प्रमाण पुलिस की छापामारी में घाघरा नदी का किनारा शराब का धंधा करने वालों के लिए ठिकाना बन गया है। घाघरा नदी के तलहटी में बनने वाली कच्ची शराब क्षेत्र के कई गांव में बेची ही जाती है। साथ ही अगल-बगल के जिलों में भी भेजी जाती है। इस धंधे पर रोक लगाने के लिए जिला अधिकारी और एसपी ने होली पर्व के पूर्व खुद माझा के तलहटी में पहुंचकर मातहतों के साथ कार्रवाई की थी। अधिकारियों ने अपने मातहतों को हर हाल में धंधे पर रोक लगाने के निर्देश दिए. लगातार 15 दिनों तक छापा की कार्रवाई करके पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने कच्ची के धंधेबाजाें का काफी नुकसान तो किया, लेकिन उन्हें पकड़ने में नाकामयाब रहे। इसका नतीजा है कि घाघरा नदी के किनारे एक बार फिर कच्ची शराब की भट्ठियां धधकने लगी हैं। मंगलवार को देर शाम पुलिस ने तुरकौलिया नायक गांव के पास छापामार कर नौ भट्ठियां तोड़ी गईं और 30 क्विंटल लहन नष्ट करने के साथ 100 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। एसओ जयवर्धन सिंह ने बताया कि पुलिस का अभियान जारी है।
IMG_20230407_023841.jpg