टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल में 2 मामलों में सुलह समझौता

in #santkabirnagr2 years ago

पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर श्री सोनम कुमार के निर्देशन में चलाये जा रहे 'साथ-साथ' कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल) के आयोजन में आज दिनांक 25.07.2022 को परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी की अध्यक्षता में कुल 02 मामलें आयें, सभी मामलों में सुलह समझौता करवाया गया ।

  1. श्रीमती निशा पत्नी शिवनन्द सागर उर्फ पिन्टू निवासी ग्राम नहसापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष शिवनन्द सागर पुत्र अयोध्या निवासी नहसापार थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद था इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
  2. श्रीमती खुशबू पुत्री प्रमोद कुमार निवासी राउतपार थाना कोतवली खलीलाबाद जनपद सन्तकबीरनगर व द्वितीय पक्ष दिलीप कुमार पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम भिटासेन थाना दुधारा जनपद संतकबीनगर के मध्य आपसी पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने के कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्ष में आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।