सत्ताधारी नेता के संरक्षण प्राप्त दबंगों पर दलित ने लगाया भूमि पर कब्जा करने का आरोप

in #santkabirnager2 years ago (edited)

दलित की भूमि को सत्ताधारी नेता का संरक्षण प्राप्त दबंगों द्वारा कब्जा करने से पुलिस ने रोका
IMG-20220807-WA0048.jpg
मगहर।खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला शेरपुर रेहरवा निवासी एक दलित की जमीन को दबंगों ने शनिवार को जबरिया कब्जा किया जा रहा था।जिसकी सूचना पीड़ित ने यूपी 112 एवं मगहर पुलिस को दिया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर मौजूद भीड़ को हटा कर निर्माण कार्य को रोकवाया।जिससे एक बड़ी घटना होने से थम गई।
नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला शेरपुर रेहरवा निवासी मगरु प्रसाद पुत्र स्व लालसा प्रसाद ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की है।जिसमें लिखा है कि उनकी 20 वर्ष पूर्व जमीन का रजिस्ट्री बैनामा कराया था।जिस पर उनका कब्जा भी है।पत्र में यह भी उल्लेख किया है कि शनिवार को दुर्गा प्रसाद,पवन कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद एवं सनी,मनी कुमार पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद निवासी बरईपार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर अपने साथ लगभग पचास अन्य लोगों हथियार बंद से लैश हो कर उनकी जमीन पर भवन निर्माण सामाग्री के साथ पहुंचे और आनन फ़ानन में निर्माण कार्य कराने लगे।
IMG-20220808-WA0036.jpgवह अवैध निर्माण कार्य को जब रोकने लगे तब उन्हें जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए फौजदारी पर अमादा हो गए और जान से मारने की धमकी दे रहे थे और सत्ताधारी एक नेता से फोनिक वार्ता करते हुए जबरिया कब्जा किया जा रहा था।अपनी सुरक्षा के लिए 112 और मगहर पुलिस को सूचित किया।उसके बाद पुलिस ने पहुंच कर हस्तक्षेप किया उसके बाद निर्माण कार्य रोका जा सका।इस सम्बंध में चौकी प्रभारी विजय कुमार दुबे ने बताया कि मामला भूमि से सम्बंधित है इसे राजस्व विभाग के द्वारा हल किया जा सकता है।इस लिए दोनों पक्षों को शनिवार को समाधन दिवस पर बुलाया गया है।इस मामले में किसी पक्ष से तहरीर नहीं मिली है।