शादी के तीन माह बाद ही उजड़ गयी मांग

शादी के तीन माह बाद ही सरस्वती सूनी हो गई मांग
-सड़क दुर्घटना में रविवार को पति की हुई मौत
-परिवार पर दुख का टूटा पहाड़
मगहर।नगर पंचायत मगहर के मोहल्ला संतकबीर नगर (कनौजियापुर) निवासी राम नरेश यादव के दो पुत्र अनील कुमार व सुनील कुमार एवं दो पुत्रियां है।नरेश गोरखपुर शहर में स्थित सिटीमाल के निकट जूस की दुकान खोल रखा है।इस दुकान से परिवार का भरण पोषण चलता है।उन्होनें अपने पुत्र अनिल कुमार यादव 25वर्ष की शादी 20 मई को निखरकपार में सरस्वती के साथ किया था।
कस्बे के मोहल्ला संत कबीर नगर के नरेश यादव जूस बेच कर परिवार चलाते हैं।उन्होनें अपने पुत्र अनिल यादव की शादी 20मई 2021को खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र ग्राम निखरकपार की सरस्वती यादव के साथ किया था।बारात भी बड़े धूमधाम से गई और उसके बाद दुल्हन सरस्वती यादव को विदा कराके घर लाए।उनके हंसते खेलते परिवार पर रविवार को अचानक से किसकी बुरी नजर लगी।रविवार की सुबह अनिल यादव अपनी बाईक से गोरखपुर से घर के लिए निकला अभी वह सहजनवां थाने के सिहापार फ्लाई वोवर के निकट पहुंचा ही था।तभी उसकी बाईक को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दिया।जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो कर गिर गया और अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत होने की सूचना परिजन को मिली।ऐसे मानो देखते ही देखते परिवार पर दुख का पहाड़ टूटा पड़ा हो।जहां अनिल की मौत से माता-पिता सदमे में हैं वहीं बहने और छोटा भाई सुनील की रो रो कर बुरा हाल हो गया है।दूसरी तरफ मृतक की पत्नी सरस्वती यादव की मात्र तीन पूर्व सुहागन बनने का सपना पूरा हुआ।तभी ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।अचानक से उसके पति की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की खबर मिली।खबर सुनते ही सरस्वती आवाक और स्तब्ध सी हो गई।रोते रोते वह बेहोश हो जाती थी जब उसे पानी का छींटा मार कर होश में लाया जाता बस एक आवाज कब आएंगे और एक बार उन्हें देख लेती यही कह कह कर रो रही थी।जैसे लगता था उसके आंखों के आंसू सुख चुके हैं।अब उसके जीवन में अंधेरा के अलावा कुछ नहीं रह गया है।वहां पर उपस्थित लोगों के जुबान से बरबस यही निकल रहा थी सरस्वती का अधर में फंस कर रह गया है।