धूमधाम से मना 76वां स्वतंत्रता दिवस

बड़े धूमधाम से मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस
IMG-20220816-WA0096.jpg
मगहर।भारत के आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।इसके साथ ही 76वें स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में भी सरकारी गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया गया।इस मौके पर विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक झांकी निकाल कर देश वीर सपूत को नमन किया।
IMG-20220816-WA0095.jpg
नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन श्रीमती संगीता वर्मा ने झण्डारोहण किया।उसके पश्चात नगर पांच स्वतंत्रता सेनानी गणपत लाल,गोपी तुरहा,मीर माजिद,रामदास और राम शंकर लाल के नाम की शिलापट का अनावरण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।इस मौके पर स्वतन्त्रता सेनानियों के परिवारिजनों को सम्मानित भी किया गया।
Screenshot_20220817-122800_Gallery.jpg
कस्बे के संत कबीर इंटर कालेज के प्रधानाचार्य डा राकेश कुमार सिंह,संत कबीर विद्यापीठ के प्रबंधक राकेश मिश्रा,स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक,कसिमुन्निसा गर्ल्स इंटर कालेज के प्रबंधक काजी अदील अहमद,जीनियस एकडमी के प्रबंधक मुजिबुरर्हमान,स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ के प्रबंधक मंगल प्रसाद वर्मा,चौकी प्रभारी विजय कुमार दूबे,प्राथमिक विद्यालय मगहर प्रथम,प्राथमिक विद्यालय काजीपुर,कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय मगहर,प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर के प्रधानाचार्य भीम शंकर कन्नौजिया,पूर्वमाध्यमिक विद्यालय अशरफाबाद के प्रधानाचार्य दिलीप कुमार,गांधी आश्रम के मंत्री,स्टेशन मास्टर मगहर,डाक घर मगहर,माऊण्ट वैली के प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव,संत कबीर कमाल पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक पूर्व चेयरमैन नुरुज्जमा अंसारी आदि प्रमुखों ने झण्डा रोहण किया।स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए और मनमहोक झाकी निकाली गई जो लोगों के दिलों जीत लिया।

Sort:  

👍👍👍👍