ई सीटी बस सेवा को मगहर तक चलाने की मांग

ई सिटी बस को मगहर तक चलाने की मांग
-कबीर निर्वाण स्थली पर आने वाले पर्यटको को मिलेगी सहूलियत
-1990 से 96तक गोरखपुर से मगहर तक चल रही थी सीटी बस
मगहर।प्रदेश सरकार विभिन्न जिलों में ई सीटी बस सेवा का संचालन करा रही है।जिसके क्रम में मुख्यमंत्री के गोरखपुर शहर से विभिन्न जगहों के लिए ई सीटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है।उसी क्रम में गोरखपुर से सहजनवा तक चलने वाली ई सिटी बस सेवा को कबीर की महापरिनिर्वाण स्थली मगहर तक चलाने की नगर व आस पास के ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है।जिससे बाहर से आने वाले पर्यटकों एवं आम जनमानस को गोरक्षनाथ एवं संत कबीर की समाधि का दर्शन के लिये इसकी सुविधा मिल सके।
Screenshot_20220903-115126_WhatsApp.jpg
गोरखपुर महानगर बस सेवा गोरखपुर से सहजनवां तक चलती थी।तत्कालीन गोरखपुर मण्डल के मण्डलायुक्त डा ओम प्रकाश से नगर के प्रबुद्धजनो के प्रतिनिधि मण्डल ने मिल कर कबीर की महत्ता से अवगत कराते हुए महानगर बस सेवा का विस्तारीकरण करके मगहर तक चलाने की मांग रखी थी।जिसका तत्कालीन मण्डलायुक्त ने सज्ञान में लेते हुए गोरखपुर से मगहर के रूट की जांच कराया।उसके बाद वर्ष 1990 में आयोजित होने वाले मगहर महोत्सव के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप पहुंचे।
20220613_171011.jpg
जहां पर उन्होनें उपस्थित जनमानस के समक्ष गोरखपुर से सहजनवां तक आने वाली महानगर बस सेवा को मगहर तक चलाने की घोषणा किया।उसके बाद1990 से लगभग छ वर्षों 1996/97 तक लगातार महानगर बस सेवा का संचालन किया गया था।महानगर बस सेवा की सुविधा क्षेत्र के लोगों तथा बाहर से आने वाले पर्यटकों को मिलती रही।लोगों को कम किराये में मगहर से गोरखपुर तक की यात्रा करने का लाभ मिलता था।वर्तमान सरकार ने लोगों को सस्ती और सुलभ बस सेवा की सुविधा प्रदान करने के उददेश्य से गोरखपुर से विभिन्न मार्गों पर ई सीटी बस सेवा की शुरूआत की है।
20220613_171043.jpg
जिसके क्रम में गोरखपुर से सहजनवां तक ई सीटी बस सेवा का संचालन किया जा रहा है।इस बस सेवा को महानगर बस सेवा की तर्ज पर चलाने के लिए अत्रेश श्रीवास्तव,सभासद त्रिलोकी वर्मा, सिब्तैन मुस्तफा,अतुल श्रीवास्तव,प्रधान रविन्द्र यादव,अनिल यादव,अनिरूद्ध सागर उर्फ शर्मा जी,शैलेश श्रीवास्तव उर्फ मिक्की भाई,अहमद आलम जेई,तारिक उर्फ बप्पा कुटी ने कहा कि पूर्व के वर्षों में महानगर बस सेवा के बंद होने से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
20220501_160812.jpg
ऐसे में ई सिटी बस सेवा सहजनवां से मगहर तक बढ़ाने से लोगों को जहां सस्ता और सुगम साधन उप्लब्ध होगा।वहीं बाहर से आने वाले पर्यटक महायोगी गोक्षनाथ और संत कबीर की निर्वाण स्थली तक पहुंचने की राह आसान हो जायेगी।गोरखपुर से सहजनवा तक ई सिटी बस सेवा का संचालन पिछले कई महीनों से किया जा रहा है।जिसका फायदा उस क्षेत्र की जनता को मिल रहा है।उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से कबीर की महत्ता को ध्यान में रखते हुए ई सिटी बस सेवा को सहजनवा से मगहर तक विस्तारित करने की मांग की है।ताकि नगर व ग्रामीणों के अलावा पर्यटकों को गोरखपुर से मगहर तक की यात्रा करने में इसका लाभ मिल सके।