निर्विरोध हुआ कोटेदार का चयन

योगेन्द्र चुने गए मोहम्मदपुर कठार के कोटेदार
मगहर।विकास खण्ड खलीलाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कठार में सोमवार को खुली बैठक के दौरान योगेन्द्र कुमार को निर्विरोध कोटेदार के लिए चुना गया।कोटे के लिए मात्र दो लोगों ने आवेदन किया।
ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर कठार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन के लिए पंचायत भवन पर खुली बैठक एडीओ पंचायत राम सुमिरन के उपस्थिति में ग्राम प्रधान रविन्द्र यादव ने बुलाई।जिसमें उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष कोटेदार चयन के लिए आवेदन मांगे गए।उस क्रम में कोटा के लिये मात्र दो लोगों ने आवेदन किया।बैठक में गहमा-गहमी को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय चौकी की पुलिस मुस्तैदी के साथ लगी रही।इस दौरान योगेन्द्र कुमार और सोनी साहनी बैठक मे मौजूद ग्रामीणों के समक्ष प्रस्तुत किया।कोटे के चयन की प्रक्रिया चल ही रही थी।तभी सोनी साहनी पुत्री बीरबल साहनी ने अपना आवेदन वापस ले लिया।उसके बाद योगेन्द्र कुमार पुत्र श्याम नारायन का समर्थन करने की घोषणा कर दी।उसके मौजूद ग्रामीणों ने योगेन्द्र कुमार को फूल माला पहना कर स्वागत किया।इस सम्बंध में एडीओ पंचायत राम सुमिरन ने बताया कि मोहम्मदपुर कठार में कोटेदार का चयन खुली बैठक के दौरान निर्विरोध हुआ।जिसमें योगेन्द्र कुमार का चयन आम सहमती से कराया गया।बैठक में ग्राम पंचायत सचिव विपिन चंद,कम्मल यादव,राजाराम यादव,हरिराम यादव,चैतू साहनी,महेंद्र कुमार,राबड़ी देवी आदि लोग मौजूद रहे।