विद्यालय की छात्राओं ने सीमा पर सैनिकों के लिए भेजी राखी

विद्यालय की बच्चियों ने सैनिक भाइयों के लिये भेजी राखी
IMG-20220806-WA0067.jpg
मगहर।अमृत विचार अकादमी मगहर की प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी यादव के नेतृत्व में विद्यालय की बच्चियों ने शनिवार को अपने देश के जांबाज सैनिक भाइयों के लिये 500राखियां बनाकर बाघा बार्डर पर भेजी हैं।
प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी यादव ने बताया कि आज आजादी की75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है।देश को आजाद कराने के लिये हमारे तमाम नौजवानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी है।तभी हम स्वतन्त्र रूप हर कार्य कर रहे हैं।आज हम सब उन वीर जवानों को नमन करते हुये श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं।राष्ट्र की रक्षा करने के साथ सेना के जवान को देश की बहनो की सुरक्षा की याद दिलाने लिए रक्षाबंधन के मौके पर उन्हें राखी भेजा जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष में अकादमी के आंशिक,नेहा,प्रिया,अदीबा,गीतांजलि,हर्षिता,अंतिम,अमृता,अंजलि,वेदिका,आकांक्षा,हर्ष,आशुतोष,सिद्दीकी ,गुड़िया आदि बच्चों ने अपने हाथों से 500 राखियां बनाकर हमारे जो नौजवान देश की रक्षा के लिये सीमा पर तैनात हैं।उन सैनिक भाइयों के लिये बाघा बार्डर पर भेजी गई हैं।इस मौके पर स्वामीनाथ,रामसरन यादव,इंद्रजीत यादव,रजिया खातून,सुमन मौर्या,वंशिका मद्देशिया,सिफ़ा खान,नैंसी गुप्ता,करिज्मा सिंह,रीना आदि मौजूद रहे।