चेयरमैन पति को ठेका कर्मचारियो ने घेरा

in #santkabirnager2 years ago (edited)

ठेका कर्मचारियों ने पीएफ को लेकर चेयरमैन पति का किया घेराव
मगहर।नगर पंचायत मगहर के ठेका कर्मचारी अपने भविष्य निधि के भुगतान की समस्या का समाधान न होने को लेकर काफी परेशान है।उन्हे अपनी गाढ़ी मेहनत की कमाई के डूबने की आशंका हो रही है।उसे बचाने के लिए सोमवार को कर्मचारियों ने नगर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश उर्फ गुड्डू वर्मा का घेराव कर अपना विरोध जताया। साथ ही मामले को लेकर आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी दी।
IMG-20220829-WA0038.jpg]()
नगर पंचायत में आउट सोर्सिंग ठेका कर्मचारियों का वेतन का मामला पिछले दो साल से अधर में लटका हुआ चल है।कर्मचारियों का कहना है कि उनके वेतन के खाते से प्रत्येक माह 1200₹ से 1700₹ प्रति महीने की दर से काटा जा रहा है।उनका कटा वेतन कहां और किस खाते में जा रहा है।इससे सम्बंधित जानकारी अथवा रशीद नहीं दी गयी है।इसके साथ ही जिम्मेदार लोग भी वाकिफ नही है। कर्मचारियों द्वारा ठेकेदार से भविष्य निधी के बावत पूछे जाने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जाता है।ठेकेदार द्वारा मात्र एक ही जवाब दिया जाता है कि पीएफ का पैसा आपके खाते में जाने की कह कर मामले से पल्ला झाड़ लिया करता है। कर्मचारियों अपने खाते में पीएफ की धनराशि आने की बैंक में जांच कराया तो खाते में नहीं आया है।इसकी जानकारी होने के बाद कर्मचारियो में अपनी मेहनत की कमाई के पैसे के गमन होने की आशंका घर कर रही है।जिसे लेकर सभी ठेका कर्मचारी परेशान है।इसे लेकर नगर पंचायत के ठेका कर्मचारी संजय कुमार गुप्ता,आशीष गुप्ता,अशोक सिंह, ओम प्रकाश,रियाजुद्दीन,अनुप कुमार,शैलेंद्र कुमार,गणेश कुमार,रवि प्रकाश पाण्डेय,आलोक कुमार आदि कर्मचारियों ने बताया कि पीएफ के नाम पर हर माह वेतन से भारी कटौती की जा रही और तीन साल से लगभग पचास लाख रूपये कहां व कि खाते में है। यह जिम्मेदारों को भी पता नही है। हालत यह है कि नगर पंचायत के जिम्मेदार दबंग ठेकेदार के आगे बेबस व लाचार है। इस मामले को लेकर जुलाई महीने में कर्मचारियों ने सामूहिक शिकायती पत्र मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी को दिया था। इसके बाद भी मामले का निपटारा नही हुआ। इससे परेशान कर्मचारियों ने सोमवार को चेयरपर्सन पति राजेश व गुड्डू वर्मा का घेराव कर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनके वेतन की गाढ़ी कमाई का पाई पाई का हिसाब नही हुआ तो वे आर पार की लड़ाई लड़ने को मजबुर होंगे। इस मामले में चेयरपर्सन संगीता वर्मा ने कहा कि ठेकेदार को नोटिस भेज कर कर्मचारियों के पीएफ भुगतान का मामला सुलझाने को कहा गया है। अगर शीघ्र मामला नही निपटा तो उनके खिलाफ विधिक कारवाई किया जायेगा।![