अंधेरे में हैं दो सप्ताह से कूवाबार के ग्रामीण

in #santkabirnager2 years ago (edited)

20220905_092853.jpg
पिछले दो हफ्तों से ग्राम सभा कूवाबार के लोग अंधेरे में रहने पर मजबूर।

घघसरा-गोरखपुर। सहजनवां तहसील के विकास खण्ड पाली के ग्राम कूवाबार में विद्युत आपूर्ति बाधित होने कारण विगत दो हफ्तों से अंधेरे में रहने पर मजबूर हैं। गांव का ट्रांसफार्मर जल जाने से विगत दो हफ्तों से बिजली नही है । विद्युत आपुर्ति पूरी तरह से बाधित है। गाँव के सैकड़ो घरों के लोग बिना बिजली के जीवन जीने को मजबूर है ।बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के उदासीनता के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित होने के 6 दिन बाद एक ट्रांसफार्मर लगाया भी गया तो वह हाथी का दांत ही सिद्ध हुआ क्योंकि वह बिजली आपूर्ति से पहले ही जल गया। बिजली विभाग के कर्मचारियों अधिकारियों की स्थिति यह तब है।जब कि सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को सख्त आदेश है कि किसी भी ग्रामीण क्षेत्र में 48 घण्टे के अंदर ट्रांसफार्मर को बदल ही देना है । ट्रांसफार्मर बदले जाने के तुरंत बाद ही पुनः जल जाना इस बात का द्योतक है कि ट्रांसफार्मर सही ढंग का नहीं लगाया गया। आज गर्मी से परेशान आक्रोशित ग्रामीणों ने उपकेंद्र घघसरा का घेराव किया और प्रदर्शन कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । इस संबंध में विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता शिवम चौधरी से बात करने की कोशिश की गई तो तो उनके गैर जिम्मेदाराना रवैया ऐसा है कि , उनका फोन नही उठा। इसके बाद अधिशासी अभियंता विद्युत गोरखपुर, सोमदत्त शर्मा से भी बात करने की कोशिश की गई परंतु उनका भी फोन नहीं उठा। समाचार लिखे जाने तक गांव में बिजली बाधित थी। प्रदर्शन करने वालो में जितेंद्र कुमार , विकास कुमार , अखिलेश , उमेश , बृजेश , आकाश , जितेंद्र, रवीश , अभिषेक , नीरज , सल्लू आदि लोग शामिल रहे।