नाले में मिली युवक की लाश

नाले में मिली युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश
IMG-20220821-WA0052.jpg
मगहर। खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर चौकी अंतर्गत कस्बे के मोहल्ला मोहनलालपुर में शनिवार की रात नाले में एक युवक की लाश मिली।जिसकी सूचना पुलिस को हुई।उसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवक की लाश को नाले से बाहर निकाला और युवक की शिनाख्त कर उसे108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। परिजनों हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कोतवाली पुलिस को हत्या का मुकदमा दर्ज करने की तहरीर दी है।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।
पुलिस के अनुसार शनिवार की रात नगर के मोहनलालपुर निवासी दुर्गेश श्रीवास्तव के घर के समीप नाले में एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना मिली।उसके बाद उपनिरीक्षक आशुतोष मणि त्रिपाठी अपने हमराह प्रमोद राय व सुमित राय के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा एक व्यक्ति नाले में गिरा था।उसके बाद पुलिस ने नाले से बाहर निकला और दुर्गेश श्रीवास्तव द्वारा कॉल कर एम्बुंलेस बुलाया गया।उसे अस्पताल भेजा गया। जहां डाक्टरों व्यक्ति को मृत घोषित किया गया। मृतक व्यक्ति की पहचान आस पास के लोगों ने शेरपुर निवासी 41 वर्षीय मो. सादिक पुत्र असगर अली के रूप में की।इस घटना में मृतक युवक के पीड़ित परिजनों की माने तो शनिवार की रात में करीब नौ बजे मृतक खाना खाने जा रहा था।तभी उसके मोबाईल पर लगातार कई फोन आया।उससे आजिज आकर बिना खाना खाये ही घर से निकल गया।उसके बाद आधी रात में उसकी लाश नाले में मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए हत्या करने का आरोप लगाया है।उसके लड़के की हत्या कर लाश को नाले में फेंक दिया होगा।जिसमें पानी कम था और नाला इतना चौड़ा नही था कि उसकी बाडी उसमें समा जाये। जिसमें डूब कर कैसे मृत्यु हो सकती है। इस तरह की बातें घटना स्थल पर मौजूद सभी की जुबा से निकल रही थी।परिजन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर हत्या होने का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।