स्काऊट गाईड आत्म निर्भर बनने की सिखाता है कला-राकेश सिंह

स्काऊट गाईड आत्मनिर्भर बनने की सिखाता है कला:राकेश सिंह
IMG-20220908-WA0068.jpgमगहर।संत कबीर आचार्य राम विलास इंटर कालेज मगहर में चल रहे तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण के प्रथम व दिवतीय सोपान बैज शिविर का गुरुवार को समापन किया गया। इस अवसर पर जिला स्काउट कमिश्नर व प्रधानाचार्य डा राकेश कुमार सिंह ने विद्यालय के दो बेस्ट गाइड व स्काउट को सम्मानित किया।
IMG-20220908-WA0066.jpg
कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि डा राकेश सिंह ने कहा कि बच्चों में स्काउट गाइड मात्र अनुशासन का पाठ ही नहीं पढ़ाता है बल्कि समाजिक जीवन जीने और आत्मनिर्भर बनने की कला भी सिखाता है।यही विद्यार्थी अनुशासन को सीख कर एक दिन समाज व देश का नाम रोशन करेंगे। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से की गई। तीन दिन चले प्राशिक्षण में छात्र-छात्राओं ने स्काउट प्रार्थना, झंडा गीत, नियम प्रतिज्ञा, प्राथमिक सहायता व उपचार, व्यायाम, ध्वज शिष्टाचार आदि की जानकारी ली।
IMG-20220908-WA0064.jpg
बेस्ट गाइड रितिका कान्दू व जोया और बेस्ट स्काउट में अदनान को पुरष्कृत किया गया।इस दौरान टेंट निर्माण में गाइड में प्रथम स्थान आइलब माई इंडिया ,,शालू,द्वितीय नारी शक्ति,प्रिया गुप्ता,रानी लक्ष्मी व जोया अंसारी,स्काउट में,प्रथम,द किंग आर्मी,अनूप गौड़,और दिवतीय स्थान कबीर टोली,हिमेश जायसवाल,आई लब मई इंडिया तथा तृतीय स्थान,अनुराग गुप्ता,ने प्राप्त किया।जिला संगठन आयुक्त रमेश यादव,सैफ अली खान,कु उपमा,रविशंकर पांडेय ने प्रशिक्षक की भूमिका निभाई। समापन कार्यक्रम में राजेश कुमार चंद,स्काउट मास्टर मुकेश यादव,अष्टभुजा चौधरी,रामकुंवर मौर्य,मोहम्मद दीन,रामकुमार वर्मा,हेमलता यादव,हरिश्चंद आजाद,सम्पूर्णानन्द त्रिपाठी,वागीश पांडेय,महेश्वर सिंह,दिनेश श्रीवास्तव,बृजलाल,वीरेन्द्र यादव,सत्येंद्र यादव,सन्तोष कुमार,आषुतोष सिंह,नागेंद्र कुमार, सिद्धराज, परमानन्द, सत्य प्रकाश चौबे आदि मौजूद रहे।