ग्राम पंचायत सदस्यों ने बैठक किया बहिष्कार

सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर लगाया सौतेला व्यवहार का आरोप,बैठक का किया बहिष्कार
मगहर(एसएनबी)।विकास खण्ड खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में एक खुली बैठक गुरूवार की ग्राम प्रधान मों.असजद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गांव की समस्या एवं विकास पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में चर्चा के दौरान पांच ग्राम पंचायत सदस्यों ने विकास कार्य में सौतेला व्यावहार को लेकर बैठक का बहिष्कार कर दिया।सचिव ने पांच सदस्यों की उपस्थित में बैठक की कार्यवाही पूरी कराई।
IMG-20220908-WA0078.jpg
ग्राम पंचायत मोहिउद्दीनपुर में खुली बैठक गुरूवार को जैसे ही शुरू हुई ग्राम पंचायत सदस्य गुरू प्रसाद,मो. जुबेर,राम सागर,इनायतुल्लाह एवं हेमलता ने शिकायत व कार्यवाही की बैठक रजिस्टर को प्रस्तुत करने की मांग की।प्रधान द्वारा कार्यवाही रजिस्टर को न दिखाने पर सदस्य हंगामा करने लगे।इसके साथ इन सदस्यों ने विकास कार्य को कराए जाने में सौतेला व्यावहार करने का आरोप प्रधान पर लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। इसके बाद सचिव अनिल सिंह ने अन्य ग्राम पंचायत सदस्य आसमा खातून, हैदर अली, जानकी देवी, सुदामा देवी और सबरूद्दीन की मौजूदगी ने बैठक की कार्यवाई को सम्पन्न कराया। ग्राम पंचायत आधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि कुल ग्राम पंचायत में ग्यारह सदस्य है। बैठक का कोरम पूरा करने के लिए बीस प्रतिशत सदस्य की उपस्थिति अनिवार्य थी। जिसमें पांच सदस्यों उपस्थित रहे और बैठक को सम्पन्न कराया गया। बैठक के दौरान संतोष कुमार, विपिन चंद, ज्ञान चंद, जजाकल्लाह, मुस्तफा, पुष्पा देवी, कुशमावती देवी, गुलाम नबी, अबरार आलम, गुलाम करीम आदि लोग मौजूद रहे।