पत्रकारों से कमीशन मांगने वाले ईओ का तबादला

बासगाव के ईओ कमलेश कुमार शाही का शासन ने तबादला कर दिया है। उनकी जगह पर ईओ सुश्री रेणुका यादव को तैनात किया गया है। मालूम हो कि शुक्रवार को बांसगांव क्षेत्र के देवड़ार बाबू गांव में नवनिर्मित अग्निशमन केन्द्र का मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल लोकार्पण अवसर पर उपस्थित जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश को बांसगांव के पत्रकारों ने एक शिकायती पत्र सौंपकर उन्हे अवगत कराया था कि नगर पंचायत कार्यालय बांसगांव की ओर जारी विज्ञापनों का अखबारों में प्रकाशन के बाद बिल का भुगतान करने के एवज में ईओ कमलेश कुमार शाही द्वारा 10 प्रतिशत कमीशन की मांग की जा रही है। कमीशन नहीं मिलने से छुब्ध ईओ लम्बे समय से भुगतान करने में हीलाहवाली करते तरह तरह की बहानेबाजी कर रहे हैं। पत्रकारों ने बताया कि इस सम्बंध में जिले की नगर पंचायतों के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन पुरूषोत्तम दास गुप्ता को अवगत कराते बकाया बिलों का भुगतान कराने का पत्रकारों द्वारा कई बार अनुरोध भी किया गया। फिर भी आज तक भुगतान मिल पाना सम्भव नहीं हो सका। जिलाधिकारी ने शिकायती पत्र का ध्यान पूर्वक अवलोकन कर इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए शनिवार को ईओ को अपने कार्यालय में तलब करने का स्टेनों को तत्काल निर्देश दे दिया। इस अवसर पर दैनिक जागरण, हिन्दुस्तान, अमर उजाला, स्वतंत्र चेतना तथा आज अखबार के बांसगांव प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बताते हैं कि ईओ आज समय से जिलाधिकारी के समक्ष उपस्थित भी हुए। जहां पर डीएम ने ईओ को कड़ी फटकार लगाते बकाया बिलों का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया।