न्यायालय के आदेश को नहीं मानते दबंग, पैमाईश का पत्थर उखाड़ने के फिराक

संतकबीरनगर। मेहदावल तहसील क्षेत्र के हरैया निवासी बैजनाथ पांडेय पुत्र ब्रह्मदेव बताया कि उसकी कीमती जमीन है। पड़ोसी उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहता है। ब्रह्मदेव ने अपनी जमीन की पैमाइश को उपजिलाधिकारी न्यायालय में वाद दायर किया था। एसडीएम के आदेश पर हल्का राजस्व निरीक्षक ने जमीन की पैमाइश कर पत्थर गड़वा दिया है।आरोप है कि पड़ोसी पैमाइश की हुई पत्थर को गाड़ा गया है राजस्व निरीक्षक व लेखपाल के ऊपर दबाव बना कर पत्थर उखाड़ने के फिराक में है। बताते चलें कि ब्रह्म देव पांडेय रामदेव पांडेय निवासी हरैया का गाटा संख्या 226/02510 भूमि दीनानाथ तिवारी के गाटा संख्या 246 से सटा हुआ भूमि है। दोनों गाटो के बीच सीमा विवाद उत्पन्न होने के कारण ब्रह्म देव पांडे रामदेव पांडे के द्वारा अपने मेड़ का सीमांकन धारा 24 के तहत उपजिलाधिकारी मेहदावल के वहां मार्च 2021 में वाद दाखिल किया गया था । न्यायालय के द्वारा पत्थर नसब धारा 24 के तहत 28-04-2022 को पत्थर गाड़ने का आदेश हुआ। विपक्षी दीनानाथ तिवारी आदेश को मानने से इंकार कर दिया ।जिसे उपजिलाधिकारी मेहदावल ने संज्ञान में लेते हुए राजस्व टीम गठित कर पुलिस बल के साथ पत्थर गाड़ने का आदेश जारी किया। मौके पर राजस्व टीम के द्वारा पैमाईश कर पत्थर को गाड़ा गया जिसे विपक्षी मानने को तैयार नहीं है। राजस्व टीम के द्वारा गलत पैमाईश बता कर पत्थर उखाड़ने के फिराक में है।