पीड़ित उमाशंकर चौधरी ने FIR दर्ज करने के लिए दोबारा एसपी से लगाई है न्याय की गुहार

IMG-20220712-WA0164.jpg

कन्हौली में शनिवार को मारपीट मामले में नगर पुलिस नही दर्ज की FIR

  • पीड़ित उमाशंकर चौधरी तीन दिन से थाना नगर , सीओ कलवारी कार्यालय और एसपी कार्यालय का काट रहा चक्कर
  • पीड़ित उमाशंकर चौधरी को दो दिन से दिन भर थाने पर बैठाकर शाम को घर जाने के लिए कहते हैं थानाध्यक्ष नगर
  • पीड़ित उमाशंकर चौधरी FIR दर्ज करने के लिए दोबारा एसपी से लगाई है न्याय की गुहार

नगर बस्ती- बस्ती जिले के नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हौली में शनिवार को मारपीट मामले में नगर पुलिस ने FIR दर्ज नही किया है । आपको बताते चलें कि रात लगभग 9:00 बजे उमाशंकर चौधरी अपने खेत में गए थे और खेत से वापस लौटते समय गांव के कुछ दबंगों ने सुनसान पाकर उमाशंकर चौधरी को घेर लिया और लाठी-डंडों से मार कर अधमरा कर दिया । घायल उमाशंकर चौधरी ने बचाओ -बचाओ की गुहार लगाई गांव वाले जब तक इकट्ठा होते तब तक दबंग लाठी डंडों से मारकर अधमरा कर चुके थे । गांव वालो के सहयोग से उमाशंकर चौधरी की जान बच गयी ।और गांव वालों ने घायल उमाशंकर चौधरी को घर पहुंचाया ।घायल उमाशंकर चौधरी मारपीट की सूचना प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र तिवारी एवं हल्का सिपाही धन्वत गुप्ता को दिया प्रभारी निरीक्षक एवं हल्का सिपाही ने कहा कि रात हो गई है रात में हम नही आ पायेंगे और 112 नंबर पर फोन कर दीजिए । पीड़ित उमाशंकर चौधरी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया मौके पर 112 नंबर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी प्राप्त किया और कहा कि सुबह थाने पर आना । पीड़ित उमाशंकर चौधरी ने थाना नगर पर पहुंच FIR दर्ज करने के लिए प्रार्थना दिया । पीड़ित को रविवार को पूरा दिन नगर थाने की पुलिस थाने पर बैठायी रही और शाम को कहा आज बकरीद है कल आना । सोमवार को सुबह 10:00 बजे प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार तिवारी से पीड़ित उमाशंकर चौधरी ने FIR दर्ज करने के लिए कहा तब प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि पहले हम 112 नंम्बर पुलिस से बात करते हैं और कन्हौली गांव में जांच करने के बाद FIR दर्ज करेंगे लेकिन पूरा दिन थाने पर बैठाने के बाद शाम को पीड़ित उमाशंकर चौधरी से जबरन सुलहनामा का दबाव बनाया और कहा कि जब तक सुलहनामा नहीं करोंगे तब तक घर नहीं जाओगे जिसकी सूचना सीओ कलवारी को दिया गया सीओ कलवारी ने शाम तक मुकदमा दर्ज कराने का आश्वासन दिया था लेकिन सी ओ कलवारी के आश्वासन पर FIR दर्ज नहीं हुआ अन्त में पीड़ित उमाशंकर चौधरी पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है और FIR दर्ज कर दबंगों को गिरफ्तार करने की मांग किया है ।