पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा “पुलिस की पाठशाला” के अन्तर्गत छात्राओं को किया गया जागरुक

IMG-20220720-WA0436.jpg

सिद्धार्थनगर/पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा हिंदी दैनिक अखबार अमर उजाला के तत्वाधान में केन्द्रीय विद्यालय सिद्धार्थनगर में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत “पुलिस की पाठशाला” का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं को महिलाओं सम्बन्धी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु जागरूकता अभियान के तहत जागरूक किया गया तथा बच्चियों एवं महिलाओं सम्वन्धित अपराधो पर अंकुश लगाने हेतु उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नं. 1090 वुमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्प लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्प लाइन, 112 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाईल्ड लाइन के सम्बन्ध में विशेष जानकारी दी गई। साथ ही साथ महोदय द्वारा छात्राओं को यातायात नियमों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए उनको अपने-अपने अभिभावकों को जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित समस्त अध्यापकगण, अमर उजाला के पदाधिकारीगण एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे रहें ।