महिला सशक्तिकरण 10 दिवसीय अगरबत्ती एंटरप्रेन्योरशिप प्रशिक्षण प्रारंभ l संत कबीर नगर

in #santkabirnager2 years ago

IMG-20220518-WA0048.jpgआज दिनाॅक 18/05/2022 को भारतीय स्टेट बैंक आरसेटी संत कबीर नगर मे 10 दिवसीय होममेड अगरबत्ती मेकिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिसमे कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ श्री संजय कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, श्री सुशील कुमार पांडेय भूत पूर्व निदेशक आर सेटी, आरसेटी निदेशक श्री कमलेश मिश्रा जी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक महोदय जी द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियो को अच्छे से प्रशिक्षण प्राप्त कर आत्मनिर्भर बनने तथा पूरी ईमानदारी के साथ स्वयं का उद्यम शुरू करने हेतु प्रेरित किया गया I
आर सेटी निदेशक महोदय ने कहा कि बढ़ती हुई जनसंख्या और बेरोजगारी की समस्या से निजात पाने के प्रत्येक परिवार मे एक उद्यम की आवश्यकता है I जिससे खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार दिया जा सकता है I प्रशिक्षण के बाद उद्यम करने हेतु प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत लोन की सुविधा भी बैंक द्वारा प्रदान किया जाता हैI अंत में प्रशिक्षणार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया।
इस अवसर पर सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, मनीष कुमार, अशोक पांडेय, सलीम अंसारी इत्यादि उपस्थित रहे I

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आरसेटी ,
संत कबीर नगरIMG-20220518-WA0050.jpgIMG-20220518-WA0052.jpgIMG-20220518-WA0049.jpg