UPSC : पिता के पास घर चलाने के लिए नहीं थे पैसे, हौसले ने बनाया IPS

आप भी अपने माता-पिता के सपना पूरा करने के बारे में सोच रहे होगें अगर हां तो अपने हौसले को कायम रखना और कर दिखाना क्योंकि ये तो आपने सुना ही होगा के मेहनत रंग लाती है ऐसी ही एक कहानी हम आपको बताने जा रहे हैं जिसने आपनी मेहनत से अपने पिता के सपनों को पूरा किया

आज IMG_20220804_111547.jpgहम आपको बताने जा रहे हैं Mohita Sharma की सक्सेस स्टोरी जिसमें कुछ कर गुजरने का ऐसा ही हौसला और जुनून था कांगड़ा की मूल निवासी मोहिता शर्मा (Mohita Sharma) में. मोहिता के घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. घर बड़ी मुश्किल से चलता था, लेकिन पिता की आंखों में बेटी को बड़ा अफसर बनाने का सपना था. वहीं मोहिता में पिता के सपनों को सच करने का जुनून था. वह हर असुविधाओं से लड़कर कामयाबी के आसमान को छूना चाहती थीं. इसके लिए वह पूरी मेहनत से यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं और एक दिन उन्होंने वो कर दिखाया जिससे पूरे परिवार को नाज हुआ.

Sort:  

Congratulations