उल्टी दिशा में दौड़ी बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन, मची अफरा-तफरी

IMG_20220817_092750.jpgबरेली जंक्शन पर यात्रियों में उस समय अफरा तफरी मच गई। जब बरेली-मुरादाबाद पैसेंजर ट्रेन उल्टी दिशा मे चलने लगी। यह ट्रेन चंदौसी के बजाय यह रामपुर की ओर बढ़ने लगी। यह देख यात्री चक्कर में पड़ गए वाया चंदौसी चलने वाली बरेली-मुरादाबाद एक्सप्रेस (Bareilly Moradabad Express) के यात्रियों का सफर मंगलवार को बड़े असमंजस और अफरा-तफरी के बीच रहा। समय होने के बाद भी जब ट्रेन प्लेटफार्म पर नहीं लगी तो यात्रियों में बेचैनी बढ़ने लगी और जब ट्रेन आई तो उल्टी दिशा में बढ़ने लगी। यह देख यात्री चक्कर में पड़ गए।बरेली जंक्शन से रवाना होने से पहले यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन विपरीत दिशा की ओर चल पड़ी। मतलब चंदौसी (Chandausi) के बजाय यह रामपुर (Rampur) की ओर बढ़ी तो यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। यात्री जल्दबाजी में ट्रेन से उतरने लगे। ट्रेन कुछ दूर चलकर रुकी तो लोगों को तसल्ली हुई। हालांकि यह ट्रेन वापस जंक्शन लाई गई। जहां से इस ट्रेन को शाम 4.15 गंतव्य को रवाना हुई।