लापरवाह ठिकेदार के रवैए से राहगीरों का , स्कूली बच्चों का चलना दूभर

in #santkabirnager2 years ago (edited)

जनपद संत कबीर नगर के खलीलाबाद ब्लॉक के ग्राम पड़रिया में सरकारी योजना के तहत पानी की टंकी व पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है ठेकेदार के द्वारा लापरवाही के नाते सड़क के किनारे गड्ढे से निकली मिट्टी जो पूरी तरह से पक्की सड़क पर फैला दी गई है जिससे ग्रामीणों का चलना दूभर हो गया है यहां तक की बगल में स्थित स्कूल के बच्चों को 2 किलोमीटर की दूरी तय करनी करनी पड़ रही है जबकि स्कूल गांव से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर है कल से आज तक दर्जनों बाइक वा साइकिल सवार गिर कर चोटिल हो चुके हैं चार पहिया वाहनों को चार किलोमीटर घूम कर जाना पड़ रहा है ठिकेदार ग्रामीणों की समस्या को लगातार नजर अंदाज कर रहा है जिससे कभी भी गंभीर हादसा होने की संभावना बनी है ग्रामीणों में काफी रोष है पूर्व में करीब 900मीटर लंबी पाइप लाइन का गड्ढा हप्तो तक खुला पड़ा था ठिकेदार लगातार शासन की मंशा की धज्जियां उड़ा रहा है