खुलेआम फल -फूल रहा नशे का कारोबार, प्रशासन बना तमाशाई

IMG_20220602_114650.jpg

Santkabirnager महुली थाना क्षेत्रों में इस समय नशे का कारोबार खूब फल-फूल रहा है। चौक-चौराहों से लेकर रोड किनारे तक खुलेआम बगैर लाइसेंस ताड़ी की दुकानें सज रही हैं और उन पर पियक्कड़ों का जमावड़ा लग रहा है साथ ही 12 साल से कम उम्र के बच्चे भी इस नशे का सेवन खूब कर रहे हैं । ताड़ी को और नशीली बनाने के लिए उसमें कम्पोज और मेडेक्स की गोलियां डाली जा रही है। यह पीने वालों को नशे का आदी तो बनाएगा ही, स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक हैl ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस इन दुकानों पर कार्रवाई की जगह वसूली के लिए पहुंच रही हैl बीट सिपाही,हल्का दरोगा से लेकर थानेदार तक के संज्ञान में जगह-जगह दुकान लग रही है लेकिन उन पर कार्यवाही नहीं हो रही है इसलिए की दुकान लगाने वाले तय फीस दे रहे हैंl थाना क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर ताड़ी की दुकानें बगैर लाइसेंस के संचालित हो रही हैंl इस पर पुलिस की चुप्पी उसे भी सवालों के घेरे में ला रही हैl वही कारोबारियों की मानें तो कुछ दिनों के कारोबार के लिए लाइसेंस के पचड़े में कौन पड़ने जाएl कुछ ले देकर काम हो जाता है यह सबसे अच्छा हैl
पीड़िया नदी के समीप, पीड़ारी चौराहा, काली जगदीशपुर, देवा पार के समीप सरयू व कुआनो नहर के संगम स्थल, जिगिना, नाथनगर, मुखलिसपुर,गिठिनी, महुली आदि जगहों पर दुकानें पूरे दिन देखी जा सकती हैंl कहीं एक गैलन से ही दुकान सज गई तो कहीं झोपड़ी डालकर कारोबारी बैठे हैं, कहीं पेड़ के नीचे ही मजमा लगा रहता हैl खिरिया, मोलनापुर, जमुनी कला, मरवटिया, गोंदौरा, फरेनिया, बरौली, जयराम पट्टी, साखी, गायघाट, आदि तमाम ऐसे ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां सुबह शाम पियकड़ो का जमावड़ा लगा रहता है जिसे आम जनमानस का जीना दुर्लभ हो गया हैl

इस बारे में पूछने पर महुली थाने के थानाध्यक्ष कृष्ण देव सिंह ने बताया की जल्द ही ताड़ी बेचने वालों पर कार्यवाही की जाएगी l

Sort:  

Nice