भोतहा के निर्बीरोध कोटेदार बने योगेंद्र प्रसाद निषाद

विकासखंड पौली के ग्राम पंचायत भोतहा के सस्ते गल्ले की दुकान के कोटेदार का चयन बुधवार 6 जुलाई 2022 को ग्राम प्रधान सुभावती देवी की अध्यक्षता में सहायक विकास अधिकारी गजानन पाल ग्राम पंचायत में खुली बैठक में प्रस्ताव तैयार करवा कर ग्राम पंचायत की जनता को सुनाया जिसमें सभी लोगों ने निर्विरोध सर्वसम्मति से जोगिंदर निषाद को ग्राम पंचायत का कोटेदार पद पर चयन किया ।
बताते चलें कीIMG-20220706-WA0020.jpg तीन माह पहले ग्रामीणों के शिकायत पर खाद्यान्न वितरण में अनियमितता मिलने पर कोटेदार रामकेवल का कोटा बर्खास्त हो गया था तभी से खाद्यान्न का वितरण बगल के गांव बचाई पुर के कोटेदार राम कलेश के यहां अटैच हो गया जहां से सभी ग्राम वासियों को काफी दूरी तय करके जाना पड़ता था और खाद्यान्न प्राप्त करते थे जिसको संज्ञान लेते हुए उप जिलाधिकारी धनघटा के आदेश पर एडीओ पंचायत गजानन पाल ने प्रस्ताव पढ़ कर सुनाया और सभी लोगों ने निर्विरोध योगेंद्र प्रसाद निषाद को कोटेदार बनाने में मदद किया इस मौके पर सचिव अमरीष पटेल रामाज्ञा निषाद इंद्रेश निषाद हरिराम राम सुरेश इंद्रावती देवी सोनमती जयंतिया कमलावती राधेश्याम हरकिशन रिंकू सहित तमाम लोग मौजूद रहे