संदिग्ध हाल में प्रधान के देवर को लगी गोली, रेफर

घायल को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में चल रहा उपचार

  • घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चा
    संवाद न्यूज एजेंसी
    धनघटा। सोमवार रात धनघटा क्षेत्र के रामपुर मध्य गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से प्रधान के देवर घायल हो गए। देवर को पैर में गोली लगी है। घटना के बाद लोग घायल को सीएचसी मलौली ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। वैसे पुलिस को इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है, लेकिन पुलिस एक वृद्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
    रामपुर मध्य गांव की प्रधान के देवर 28 वर्षीय जनार्दन पुत्र रामरक्षा के पैर में सोमवार की रात संदिग्ध हाल में गोली लग गई। गांव वालों का कहना है कि गोली लगने के बाद जनार्दन गांव निवासी एक शख्स पर फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए शोर मचाए। शोर सुनकर गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। घायल जनार्दन को लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मलौली ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। इस संबंध में पूछे जाने पर एसओ विनय पाठक ने बताया कि रामपुर मध्य में गोली चलने की सूचना मिली है। एक शख्स से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित पक्ष ने अभी तक इस मामले में कोई तहरीर नहीं दिया है। दूसरी तरफ थाने पर बैठाए गए रामपुर मध्य गांव निवासी वृद्ध रामबचन की पत्नी उर्मिला देवी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप मढ़ा है कि एक मुकदमे में सुलह के लिए दबाव बनाने के लिए प्रधान के देवर जनार्दन ने खुद अपने पैर में गोली मारी है। इस मामले में उनके पति व परिजन निर्दोष हैं। चार जून को उसकी बेटी की शादी होने वाली है। शादी में बाधा पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम प्रधान और उसके परिवार के लोगों के जरिए साजिश रची जा रही है।