सोशल आडिट ब्लाक सभा का हुआ आयोजन ।

जिम्मेदारी की लापरवाही मे रोजगार सेवक , सचिव को डीडीओ ने लगाई फटकार

IMG_20220727_155242.jpg

सन्त कबीर नगर ( बेलहर कला ) विकास खण्ड बेलहर कला के सभागार मे जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद की अध्यक्षता मे ब्लाक सभा का आयोजन हुआ । जिला विकास अधिकारी के सामने सोशल आडिट टीम ने ब्लाक के सभी 66 ग्राम पंचायतो के सोशल आडिट मे मिली 16 ग्राम पंचायतो की कमियो को बताया । जिसमे ज्यादातर कमिया सेवन रजिस्टर के न उपलब्ध कराने की रही , जिस पर जिला विकास अधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई और संबंधित रोजगार सेवक व सचिव को दो दिन भीतर खण्ड विकास अधिकारी को उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया गया । ग्राम पंचायत किठुउरी के रोजगार सेवक विकास कुमार को सोशल आडिट को सभी मेंटनेस फाइले को उपलब्ध कराये जाने के लिए शाबाशी के साथ हार्दिक बधाई दिया गया । दौरान उन्होंने कहा कि इसी तरह सभी रोजगार सेवको को सचिवो को ग्राम प्रधानो को अपने समय के सभी रिकार्ड फाइलो को मेंटनेस मे रखा जाना चाहिए । वही ग्राम पंचायत भरवलिया बाबू मे सोशल आडिट टीम को कोई अभिलेख उपलब्ध न कराये जाने की दशा मे पुनः सोशल आडिट कराये जाने की बतौर सख्ती बात कही गई । उन्होंने कहा कि नियमानुसार सोशल आडिट टीम को पन्द्रह दिन पूर्व सभी अभिलेख उपलब्ध हो जाना चाहिए , अन्यथा की दशा मे कार्यवाई सुनिश्चित की जायेगी । तदुपरान्त जिला विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के मूलभूत उद्देश्य के साथ अमृत सरोवर के महत्ता को बताया गया । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के निर्माण कार्य मे पूरी तन्मयता से जिम्मेदारी का निर्वहन किया जाय । किसी भी दशा मे नालियो का कन्टेक्ट नही होना चाहिए , स्टेप वाइज धुरमुस से मिट्टी की पिटाई होनी चाहिए ताकि होने वाले इण्टरलॉकिंग कार्य मे धंसने जैसी नवाइयत न आने पाये ।

IMG_20220727_155217.jpg

रोजगार सेवक अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता पूर्वक सुनिश्चित करे और साइट पर मास्टररोल सहित कार्यों मे नियमानुसार मानक का अनुपालन करे । इसी क्रम मे 90 दिन पूरा कर चुके मनरेगा मजदूरो को प्रमाण पत्र दिये जाने को कहा गया । उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना के तहत हर मनरेगा मजदूर को 100 दिन काम हर हाल मे मिलना चाहिए । इसी क्रम मे उन्होंने कहा कि 90 दिन पूरा कर चुके मनरेगा मजदूरो को श्रम विभाग मे रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाय । इससे उन्हे दो लाख का बीमा लाभ के साथ बहुत प्रकार का लाभ प्राप्त होगा । पर्यावरण की सुरक्षा मे वृक्षारोपण को विशेष तौर पर लेने की बात कही गई ।
इस अवसर पर जिला समन्वयक सरिता पाण्डेय , खण्ड विकास अधिकारी रामानंद वर्मा, एपीओ एस पी चौधरी , कोआर्डिनेटर अखिलेश शर्मा , कोआर्डिनेटर अमृतबाला , बीआरपी संतोष पाण्डेय , खालिक , बेचन राय , चंद्र प्रकाश , सन्त देव , रामपाल , सचिव देवेश गोस्वामी , श्रवण कुमार पासवान , पंकज सिंह , सौरभ चौधरी सहित दर्जनो ग्राम प्रधान व सोशल आडिट टीम सदस्य व टी ए मौजूद रहे ।