जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई

संतकबीरनगर
जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु समिति एवं जिला निर्यात प्रोत्साहन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
बैठक में सदस्य सचिव/उपायुक्त उद्योग द्वारा निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों की सूची विभागवार प्रस्तुत किया। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित विभागों को निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को यथाशीघ्र निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया। उपायुक्त उद्योग द्वारा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न स्वरोजगारपरक योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण योजना की प्रगति के सम्बन्ध में समिति को अवगत कराया गया। बैठक में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत प्राप्त एम0ओ0यू0 एवं जी0बी0सी0 हेतु तैयार प्रस्तावों पर गहन समीक्षा की गयी।
बैठक में उपस्थित अरविन्द पाठक, अध्यक्ष, उ0प्र0 इण्ड0 एसो0, द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के पार्क में अनाधिकृत रूप से अज्ञात लोगो द्वारा लावरिस शवों के दफनाये जाने के सम्बन्ध में समिति को प्रकरण से अवगत कराया गया। जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका एवं यूपीसीडा को निर्देशित किया गया कि औद्योगिक क्षेत्र में इस तरह की गतिविधियों पर रोग लगाई जाय। अपर जिलाधिकारी द्वारा यूपीसीडा को निर्देशित किया गया कि पार्क के समीप एक बोर्ड लगा दिया जाये जिससे लोगो को इससे जागरूकता हो जाये, ताकि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लग सके। बैठक में उद्यमी राजेश वर्मा द्वारा बैंक द्वारा ऋण लेने में आने वाली समस्या से समिति को अवगत कराया गया।, जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा बैंक से उद्यमी की समस्या के निस्तारण हेतु निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर संत कबीर नगर सीओ सदर ब्रजेश सिंह, राज कुमार शर्मा उपायुक्त उद्योग, आर0पी0 तिवारी जिला आबकारी अधिकारी, संजय कुमार तिवारी मैनेजर यूपीसीडा, गोरखपुर, महेन्द्र प्रसाद मिश्रा ए0आई0जी0 स्टाम्प, नरेन्द्र प्रताप सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, आर0वी0 वर्मा वरिष्ठ निरीक्षक वाट-माप, रणधीर कुमार, अधिसाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड, विशाल श्रीवास्तव, उद्यमी मित्र, इन्वेस्ट यू0पी0, उद्यमी संगठन/व्यापारिक संगठन के अरविन्द पाठक, श्रवण अग्रहरि, अमित जैन, विनित चढ्ढा, एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण एवं उद्यमीगण उपस्थित रहे।

Screenshot_2024_0128_080846.jpg

Sort:  

👍👍💐💐

Like my news sir