Kargil Vijay Diwas 2022: आज मनाया जा रहा कारगिल विजय दिवस, देशभक्ति से भर देंगे यह खास संदेश

Screenshot_2022-07-26-10-07-20-92_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgKargil Vijay Diwas 2022: आज देशभर में कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है. आज ही के दिन भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी आतंकवादी और उनके सिपाहियों को कारगिल में हरा कर पीछे खदेड़ दिया था.
Kargil Vijay Diwas 2022 Quotes: देशभर में आज के दिन कारगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) मनाया जा रहा है. आज से 23 साल पहले 26 जुलाई के दिन ही भारत (India) के वीर सैनिकों ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानी देकर पाकिस्तानी घुसपैठिए आतंकवादी (Pakistani Terrorists) और सैनिकों को कारगिल से खदेड़ दिया था.

इस खास मौके पर हर साल 26 जुलाई को वीरगति को प्राप्त होने वाले वीर सपूतों को याद करते हुए 'विजय दिवस' मनाया जाता है. आज का दिन 'ऑपरेशन विजय' (Operation Vijay) की सफलता का प्रतीक माना जाता है. साल 1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच चला युद्ध मई से जुलाई तक हुआ था.

'ऑपरेशन विजय' के दौरान भारत के कई वीर सैनिकों ने अपनी जान गंवाई थी, लेकिन वह एक इंच भी अपनी जमीन से पीछे नहीं हटे थे. कारगिल विजय दिवस के मौके पर हर साल देश के वीर जवानों को याद करते हुए उनकी वीरता और साहस के किस्से हर जगह सुनाए जाते हैं. आज के दिन हर कोई एक-दूसरे को रोमांच से भर देने वाले संदेश भेजता है. आज हम भी आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास संदेश जिससे आप आज के दिन को खास बना सकते हैं.

कारगिल विजय दिवस के मौके पर प्रेरणादायक संदेश

'या तो मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा, या फिर उसमें लिपटकर वापस आऊंगा लेकिन वापस जरूर आऊंगा'- कैप्टन विक्रम बत्रा

'कुछ लक्ष्य इतने अच्छे होते हैं कि उनमें फेल होना भी शानदार होता है'- कैप्टन मनोज कुमार पांडे

'हम हर बार नॉकआउट में खेलते हैं और जीतने के लिए ही मैदान में उतरते हैं, क्योंकि युद्ध में कोई उपविजेता नहीं होता'- जनरल जे जे सिंह

'बहादुर कभी नहीं मरते, हालांकि वे धूल में सोते हैं, उनका साहस एक हजार जीवित पुरुषों को परेशान करता है'- मिनोट जुडसन सैवेज

'अगर खूद को साबित करने से पहले मौत हो जाती है, तो मैं कसम खाता हूं कि मैं मौत को मार दूंगा'- कैप्टन मनोज कुमार पांडे

'सैनिक कभी नहीं मरता, उसका खून उसके बच्चों के लिए घास को हरा-भरा बना देता है'- कैरल बर्ग

'अभी भी जिसका खून ना खौला, खून नहीं वो पानी है. जो देश के काम ना आए, वो बेकार जवानी है'- चन्द्र शेखर आजाद

'सच्चा सैनिक इसलिए नहीं लड़ता कि वह अपने सामने से नफरत करता है, बल्कि इसलिए कि वह उससे प्यार करता है जो उसके पीछे है.'- गिल्बर्ट के. चेस्टर्टन

'अगर कोई व्यक्ति कहे कि उसे मौत से डर नहीं लगता तो समझ लें कि या तो वह झूठ बोल रहा है, या वो गोरखा है'- फील्ड मार्शल सैम मनिकशॉ

'हमारा झंडा इसलिए नहीं फहरता क्योंकि हवा चलती है, यह हर उस सैनिक की आखिरी सांस के साथ फहराता है जो इसकी रक्षा करते हुए शहीद हो गया.'

Sort:  

सर हमने आपकी खबरें लाइक कर दी हैं आप भी हमारी खबरों को लाइक कर दीजिए कृपया धन्यवाद

लाईक करने में कंजूसी ना करें, लाईक से ही तो क्वाईन के साथ अच्छे दिन की शुरुआत होगी, अच्छे दिन के लिए दिल खोलकर लाईक करें, कामेंट करे।
🙏🙏