महुली की रहनेवाली वृद्धा की थी सहजनवा में मिली लाश, हत्या की आशंका

सात मार्च को बस्ती न्यायालय में गई थी मुकदमे की पैरवी के लिए, उसके बाद से लापता थी

सहजनवा थाना क्षेत्र के माडर सुरगहना बंधे पर मिली लाश महुली थाना क्षेत्र के सांखी की रहनेवाली शांति देवी की थी। गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के मर्चरी में रखे उनके शव की शिनाख्त उनके परिजनों ने की। उन्होंने शांति की हत्या का आरोप लगाया है।

बताया जा रहा है कि शांति देवी के पति रमेश की कई साल पहले ही मौत हो चुकी है। वह सांखी गांव में लोगों की मदद से बनवाए गए मंदिर में रहती थीं। बताया जा रहा कि वर्षो पहले भूमि विवाद को लेकर कुछ लोगों ने उन्हें अभिलेख में मृत बना दिया था लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार वह खुद को जिंदा साबित करने में सफल रहीं। परिजनों के अनुसार, बीते सात मार्च को शांति देवी बस्ती कोर्ट में एक मुकदमे की तारीख में गई थीं। उसके बाद वह नहीं लौटीं। इस मामले में शांति की बहन माया पत्नी मार्कण्डेय पाण्डेय निवासी सीरिया भीटी थाना खजनी गोरखपुर ने उनकी गुमशुदगी की तहरीर महुली थाने में दी थी। परिजन उन्हें तलाश भी रहे थे। इसी दौरान सहजनवा थाना क्षेत्र के माडर सुरगहना बंधे पर बुजुर्ग महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने की जानकारी अखबार में पढ़कर रिश्तेदार ग्राम प्रधान भगवानपुर पश्चिमी विजय शंकर राय के साथ सहजनवा थाना पहुंचे। पुलिस के घटनास्थल पर खींचे गए फोटो से मृतका की पहचान करने के बाद परिजन गोरखपुर मर्चरी हाउस पहुंच गए वहां शव की शिनाख्त शांति देवी के रूप में की। परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

1000219864.jpg