आज कम हो सकते है शराब और डीजल पेट्रोल के दाम ,यहां जाने क्यों

Screenshot_2022-06-29-14-00-45-42_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgमहंगाई से आम जनता काफी परेशान है राशन से लेकर खाने की चीजें, पेट्रोल -डीजल हर चीज महंगी हुई है आम जनता इस महंगाई से काफी परेशान है इसी बीच आम जनता के लिए की बड़ी अच्छी खबर आई है सरकार ने संकेत दिए है कि आम जनता को अगले महीने से पेट्रोल के दामों में राहत मिल सकती है।
लेकिन बता दे की सरकार ने जो संकेत दिए हैं उसके अनुसार पेट्रोल के दाम ₹33 तक सस्ते हो सकते हैं इसके साथ ही शराब पीने वालों को भी पूरी राहत मिलने के आसार है पेट्रोल के दामों को लेकर आपको बता दें कि जीएसटी काउंसिल की मीटिंग 28 और 29 जून को चंडीगढ़ में होने वाली है जिसमें पेट्रोलियम पदार्थ को जीएसटी के अंतर्गत लाने पर विचार हो सकता है
जीएसटी काउंटिंग की मीटिंग से पहले पीएम के आर्थिक सलाहकार परिषद् के चेयरमैन डी देबरॉय ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाने की संभावना जताई है वहीं विपक्ष ने भी केंद्र सरकार को कई बार महंगाई के मुद्दे पर घेरा है और आरोप लगाया है आम जनता के लिए कोई काम नहीं करती है केवल अपनी जेब भरती है ।
हाल ही में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 8 और ₹6 की एक्साइज ड्यूटी कम की थी इससे जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली थी ऐसे में यदि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के अंदर लाया जाता है तो दोनों के मूल्य में ₹33 तक की कमी हो सकती है इसके साथ ही बीयर और शराब के मूल्य पर में भी सरकार कमी ला सकती है