ब्लूमिंग बड्स में स्कूल में नए सत्र की प्रवेश परीक्षा, उमड़े छात्र व अभिभावक

संतकबीरनगर

विभिन्‍न कक्षाओं में प्रवेश के लिए छात्र छात्राओं ने दी प्रवेश परीक्षा

प्रवेश के लिए गठित पैनल करता रहा पूरी परीक्षा की निगरानी

ब्लूमिंग बड्स एवं सीनियर सेकेंडरी स्‍कूल में प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल की विभिन्‍न कक्षाओं में प्रवेश के लिए भारी संख्‍या में छात्र –छात्राएं और उनके अभिभावक एकेडमी परिसर में जुटे। वहीं विभिन्‍न कक्षाओं में प्रवेश के लिए परीक्षा दे रहे छात्र छात्राओं की निगरानी प्रवेश के लिए गठित पैनल के लोग करते रहे। प्रवेश परीक्षा में प्रतिभाग करने के लिए भारी संख्‍या में छात्र छात्राओं के साथ ही साथ उनके अभिभावकों का हुजूम उमड़ा। छात्र छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों को बेहतर सुविधाएं देने में विद्यालय की प्रबन्‍ध निदेशक श्रीमती पुष्पा चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र छात्राओं को गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा देना ही हमारा उद्देश्‍य है एकेडमी में बच्‍चों के सर्वांगीण विकास के लिए जो भी सुविधाएं चाहिए। वे सुविधाएं हम जरुर देंगे। शुरुआती दौर से ही हमने गुणवत्‍ता पूर्ण शिक्षा के साथ ही साथ शिक्षणेत्‍तर गतिविधियों को भी महत्‍व दिया है। बच्‍चों के लिए रिमे‍डियल क्लासेज के साथ ही साथ अन्‍य सुविधाएं व शैक्षिक भ्रमण की भी व्‍यवस्‍था की जाती है। खेलकूद के साथ ही साथ विज्ञान प्रदर्शनी व अन्‍य कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं। विभिन्‍न अवसरों पर मेले के साथ ही साथ सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों को भी विशेष महत्‍व दिया जाता रहा है। ये सभी कार्य लगातार जारी रहेंगे। साथ ही साथ नई तकनीकों के साथ ही साथ पढ़ाई की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी।

1000235096.jpg

Sort:  

Plz like my news