मुख्यमंत्री के आगमन पर अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को मगहर में दिया ज्ञापन

संत कबीर नगर । दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैम्बर निर्माण समेत अन्य मांगो के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर को सौंपा । यह मांग पत्र मगहर महोत्सव के समापन अवसर पर पधारे मुख्यमंत्री के लिए दिया गया । एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैम्बर निर्माण समेत सात सूत्रीय मांग शामिल है ।

शनिवार को महान सूफी संत कबीर की निर्वाण स्थली मगहर में कबीर मगहर महोत्सव के समापन अवसर पर सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पधारे थे । अधिवक्ताओं का मुख्यमंत्री के मुलाकात का समय निर्धारित नहीं हो सका । जनपद बार एसोसिएशन के महामंत्री सुनील कुमार पांडेय एवं सिविल बार एसोसिएशन के महामंत्री चतुरजी शुक्ल ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । जिलाधिकारी ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया कि उनका मांग पत्र सीएम तक अवश्य पंहुचा दिया जाएगा । सौंपे गए ज्ञापन में जिले के दीवानी न्यायालय की समस्याओं का विस्तार से उल्लेख करते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में अधिवक्ता चैम्बर का अविलम्ब निर्माण करने की मांग की गई है । ज्ञापन में अधिवक्ताओं एवं परिवार के लिए स्वास्थ्य बीमा , रेलवे बस व अन्य यात्रा के साधन में छूट , टोल प्लाजा के टैक्स से छूट , दीवानी न्यायालय में बैंक , पोस्ट आफिस की शाखा खोलने के साथ टिकट रिजर्वेशन हेतु काउन्टर की स्थापना , जिला स्तर पर वृहद पुस्तकालय , जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंट , चालीस वर्ष की वकालत कर चुके अधिवक्ताओं को विशेष मासिक भत्ता और आवास विकास की तर्ज पर अधिवक्ता कालोनी के निर्माण की मांग शामिल है ।

IMG_20240204_084604.jpg

Sort:  

💐💐👍👍👍

Like my news sir