राजधानी फिर हुई धुआं-धुंआ! मुस्तफाबाद की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

Screenshot_2022-05-19-16-42-46-70_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpg
भारत की राजधानी दिल्ली में आग का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा हैं। आज भी एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों के मन में डर पैदा कर दिया हैं। बताया जा रहा है कि मुस्तफादाबाद की एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई हैं।मरीजों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया

सूत्रोंं के मुताबिक इस तीन मंजिला मकान की पहली मंजिल पर पैकिंग की फैक्ट्री चल रही थी। आग लगने के बाद इससे पांच लोग झुलसे है, इसमें एक महिला भी है। सभी को जीटीबी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। आग में झुलसी एक महिला का नाम हुस्नआरा है। हुस्नआरा को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है।

दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद

जानकारी के मुताबिक आग की वजह से हफरा- तफरी का माहौल बन गया हैं। हालांकि, घटना स्थल पर तुरंत दमकल की 6 गांड़ियां तुरंत मौके पर मौजूद हो गई और आग को बुझाने का काम शुरू हो गया । दरअसल, इस आग में सात लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है उन्हे तुरंत नजदीक जीटीबी अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया गया । हालांकि, इस दुखद घटना में एक व्यक्ति की भी मौत हो गई हैं।