मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण जल आपूर्ति मिशन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संतकबीरनगर
ग्राम पंचायतों में टीमें रवाना:मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण जल आपूर्ति मिशन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे योजना

जल जीवन मिशन रथ को दिखायी गयी हरी झंडी

जिले के विकास भवन में राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन नमामि गंगे तथा ग्रामीण जल आपूर्ति विभाग उत्तर प्रदेश के हर घर जल योजना अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। वही जल जीवन मिशन रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी महोदय संत कुमार,जिला विकास अधिकारी व आर टी ओ-
प्रिय ओमवदा सिंह,संजय कुमार जायसवाल अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो पुरे जनपद, ब्लॉक लेबल वा राजस्व स्तर पर आईईसी गतिविधियों के माध्यम से जन जागरूकता का कार्य करेंगी कार्यक्रम शुभारंभ के दौरान अन्य अधिकारी एवम् कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे जिससे
डीसी डीपीएमयू ओम प्रकाश तिवारी, डीसी बिपिन कुमार सिंह सीबीएंडटी इंद्रा दुबे,पंकज सिंह आईएसए कोडिनेटर विवेक पाडेय संस्था डीपीसी सक्षम प्रताप सिंह -एआरडी, सहायक अभियंता अभिषेक पांडे, जेएन यादव जल निगम ग्रामीण सभी डीपीएमयू टीम कार्यरत एक्शन फॉर रूलर डप्लपेमेंट विकास भवन परिसर से शुभारंभ करते हुऐ एल ई डी वैन को हरि जल्दी दिखा कर ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत के लिए रवाना किया गया l

Screenshot_2023_1231_084210.jpg