BJP विधायक अंकुर तिवारी के हाथों से स्मार्टफोन पाकर खिलें विद्यार्थियों के चेहरे

Screenshot_2024_0201_185009.jpg

सकारात्मक सोच के साथ जीवन को बनाएं स्मार्ट: अंकुर राज तिवारी

संतकबीरनगर। खलीलाबाद के एचआर पीजी कॉलेज में वृहस्पतिवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनांतर्गत टैबलेट्स/ स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के हाथ से टैबलेट्स और स्मार्टफोन पाकर 280 छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं, सदर विधायक ने छात्रों को सकारात्मक सोच के साथ जीवन को लेकर आगे बढ़ाने और स्मार्ट बनने की भी सलाह दी। कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कहा कि स्मार्ट शिक्षा के लिए युवाओं को स्मार्ट बनने की आवश्यकता होती है। इंसान को कभी नकारात्मक सोच नहीं रखनी चाहिए। सदैव नकारात्मक सोच व्यक्ति को निचले पायदान पर ले जाने का कार्य करती है। सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने से व्यक्ति हमेशा उन्नति की ओर अग्रसर होता है। सदर विधायक ने स्वयं के छात्र जीवन का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि कक्षा तीन में अध्ययन के दौरान जब मुझे मेरे शिक्षक ने मेरे लक्ष्य के बारे में जानकारी मांगी थी तो हमने बचपन में ही विधायक बनने की बात तय की थी। आज मैं अपने निर्धारित लक्ष्य पर पहुंच चुका हूं। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लक्ष्य निर्धारित कर लोगों को आगे बढ़ाने की आवश्यकता है और वर्तमान दौर आधुनिकता के साथ-साथ स्मार्ट का है। उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन और टैबलेट छात्रों के जीवन को स्मार्ट बनने का कार्य करेगा उन्होंने सभी छात्र एवं छात्राओं को शुभकामनाएं भी दिया। इसके पहले कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। जबकि प्राचार्य डॉक्टर बृजेश त्रिपाठी ने सभी लोगों के प्रति आभार जताया। संचालन अमर नाथ सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक अंकुर राज तिवारी ने कॉलेज के 280 छात्र एवं छात्राओं में टैबलेट से एवं स्मार्टफोन का वितरण कर शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डा. पूर्णेश नारायण सिंह, मुरली मनोहर जायसवाल, उमेश तिवारी, सत्य प्रकाश मिश्र, पीयूष मिश्रा आदि मौजूद थे।