अक्षत कलश यात्रा मे जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा

बखिरा॥ नगर पंचायत कस्बा स्थित वेणी माधव इंटर कालेज के मैदान से 22 जनवरी2024 को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव से पहले अक्षत कलश यात्रा निकाली गयी। जिसमें अक्षत कलश के दर्शन,उसकी पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी अक्षत कलश से बंधे कलावे को छूकर भक्त प्रभु राम के प्रति अपना नमन प्रस्तुत किया गया। कस्बा बखिरा से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व क्षेत्रवासियों ने अक्षत कलश यात्रा पूर्व विधायक राकेश सिंह बघेल ने श्रीराम की ध्वजा फहराकर यात्रा का शुभारंभ किया।अक्षत कलश का पूजन पुरोहितों के द्वार किया गया। क्षेत्र के संत भी यात्रा में शामिल हुए।आरएसएस के पदाधिकारियों ने संतों का फूलमाला से स्वागत किया। अक्षत कलश यात्रा में महिला,पुरुष,बच्चे निकल पड़े। यात्रा में कई तरह के बैण्ड, झांकियां थीं। यात्रा में भव्य राम लक्षमण सीता माता की झांकी देखने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जब कलश यात्रा शनिचारा बाजार,मंगल बाजार अमरडोभा,भगेश्वर नाथ मंदिर पर आई तो लोगों ने फूल बरसा कर स्वागत किया। फूलों से मुख्य बाजार की सड़क बदल गई। लोगों ने कलश यात्रा में जलपान, फल,मिष्ठान आदि वितरित किया।जगह-जगह लोगों ने अक्षत-कलश की पूजा अर्चना की।शोभा यात्रा में महिलाएं डीजे के साथ श्री राम के भजनों पर थिरकती नजर आईं। शोभा यात्रा में बखिरा थाना अध्यक्ष श्याम मोहन कस्बा चौकी प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार यादव अपनी पूरी टीम के साथ पुलिस ने सुरक्षा की मुस्तैदी से कमान संभाल रखी थी। कलश यात्रा में विजय जयसवाल, मुकेश जयसवाल,बबलू सिंह,बाल जी गुप्ता,राजेश गुप्ता,टाइनी पाडें,धर्मेंद्र उर्फ काका सिंह संतोष कुमार गुप्ता आदि भक्त उपस्थित रहे।

Screenshot_2023_1230_073150.jpg

Sort:  

जय श्री राम