महिलाओं को सबल बनाने को रोटरी ने बांटी सिलाई मशीन

संतकबीरनगर
शहर के सोनी होटल मै रोटरी क्लब के बैनर तले जरूरतमंद महिलाओं के बीच सिलाई मशीन का वितरण किया गया। क्लब के रोटेरियन रामकुमार सिंह रोटेरियन डा सोनी सिंह अध्यक्ष उमाशंकर पाण्डेय अध्यक्ष मंत्री रोटेरियन विवेक गुप्ता, ने संयुक्त रूप से बताया कि इस बार रोटरी द्वारा महिलाओं को स्वरोजगार हेतु सिलाई मशीन वितरित की गई। मातृशक्ति आत्मनिर्भरता व स्वावलंबन प्रोजेक्ट के तहत 8 बहनों को रोटरी मण्डल 3120 के डिस्ट्रिक्ट ग्रांट के अन्तर्गत सिलाई मशीन का वितरण किया गया । रोटरी निरन्तर समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं उनकी ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए 119 वर्षों से अनवरत कार्यरत है । समाज सेवा रोटरी का मूलभूत सिद्धांत है । सिलाई मशीन वितरण का कार्यक्रम आज ही के दिन पूरे मण्डल 3120 में आयोजित किया गया है, जिसके तहत मण्डल में 290 मशीनों का वितरण होगा ।ककरिया से सरोजा,बरई टोला से आसमा ख़ातून, कसैला से मुस्कान वर्मा, देवरिया गंगा से शालू, पटखौली से सपना, काशीराम आवास से नीतू कन्नौजिया, पुरैना से ममता, दशावान से रुक्मणी सभी बहनें सिलाई मशीन पा के बहुत ही प्रसन्न थीं व उन्होंने कहा कि इस के उपयोग से वह जीविकोपार्जन में अपने परिवार का हाथ बटा पायेंगी।
लाभार्थियों ने कहा कि इस मशीन द्वारा हम अपना जीविकोपार्जन के साथ साथ अन्य बहनों को भी सिलाई की ट्रेनिंग देकर रोटरी के संदेश और विचार को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट कोआर्डिनेटर रोटेरियन राम कुमार सिंह , सहायक मण्डलाध्यक्ष डॉ सोनी सिंह , क्लब अध्यक्ष रो॰ उमाशंकर पांडेय , सचिव रो॰ विकास गुप्ता समेत रोटरी के गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे ।

1000227533.jpg