प्रधान न्यायाधीश एवं सचिव ने पारिवारिक मामलों के निस्तारण हेतु की बैठक

संत कबीर नगर । राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक मामलों के निस्तारण के लिए प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय वीर सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को बैठक किया । यह बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला जज अनिल कुमार वर्मा प्रथम के निर्देश पर हुई ।

प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय संजय वीर सिंह ने कहा कि आगामी 9 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण के हर सम्भव प्रयास जारी है । प्रधान न्यायाधीश ने आम जनमानस से अपील किया कि ऐसे पारिवारिक मामले जो किसी न्यायालय में लंबित नही हैं , उसे प्री-लिटिगेशन स्तर पर पक्षकार द्वारा प्रार्थना पत्र देकर सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारित कराया जा सकता है । इस तरह निस्तारित मामलों का आदेश सिविल न्यायालय के डिक्री के समान होता है । प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज महेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि लोक अदालत के लिए सभी तैयारियां की जा रही हैं । पक्षकारों को न्यायलय से समन एवं नोटिस के तामीला की प्रक्रिया में तेजी से कार्य चल रहा है ।

1000176053.jpg